मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

गया में पुलिस ने कुएं से बरामद किए 1490 जिंदा कारतूस, क्षेत्र में सनसनी

On: Wednesday, September 25, 2024 3:31 PM

गया: आंती थाना क्षेत्र के एक साधारण से दिखने वाले कुएं ने बुधवार को पुलिस के लिए एक बड़े रहस्य का खुलासा किया। मीठापुर गांव के कसियार बधार में स्थित इस कुएं से पुलिस ने 1490 जिंदा एसएलआर कारतूस बरामद किए, जो क्षेत्र में अवैध हथियारों के नेटवर्क की मौजूदगी का संकेत देता है।

आंती थाना के एसएचओ रंजीत कुमार के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई ने स्थानीय पुलिस की सतर्कता और कुशलता को प्रदर्शित किया है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई यह छापेमारी पुलिस की खुफिया तंत्र की प्रभावशीलता को भी दर्शाती है।

घटनास्थल पर पहुंचे टिकारी के डीएसपी सुशांत कुमार चंचल ने मामले की गंभीरता को समझते हुए व्यक्तिगत रूप से जांच का नेतृत्व संभाला है। उन्होंने कहा, “हम इस मामले के हर पहलू की बारीकी से जांच कर रहे हैं। यह बरामदगी क्षेत्र में एक बड़े अपराधिक नेटवर्क की मौजूदगी का संकेत दे सकती है।”

वीडियो

पुलिस ने इस संबंध में आंती थाना में कांड संख्या 76/24 दर्ज कर लिया है और कई दिशाओं में जांच जारी है। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस के सूत्रों का कहना है कि जल्द ही बड़ी कार्रवाई की जा सकती है। यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है। एक स्थानीय निवासी ने कहा, “हमें कभी अंदाजा नहीं था कि हमारे शांत से गांव में इतने हथियार छिपे हो सकते हैं। यह वाकई चिंताजनक है।”

इस बरामदगी ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय प्रशासन अब इस चुनौती से निपटने के लिए व्यापक रणनीति बनाने में जुटा है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
वियतनाम में चमका वजीरगंज का नाम, डॉ. सुबोध कुमार को मिला अंतरराष्ट्रीय ‘होमियो लीजेंड अवॉर्ड’ | गया जंक्शन पर सीनियर डीसीएम का औचक निरीक्षण, फूड स्टॉल संचालकों को मिली सख्त चेतावनी | रेल पुलिस ने गया जंक्शन पर लावारिश हालात में रहे विदेशी शराब किया बरामद | गया जंक्शन पर कुछ सीसीटीवी कैमरे हुए खराब, पीपी मेला को देखते हुए मरम्मत कार्य में तेजी | गया पितृपक्ष मेला 2025: मध्य प्रदेश और राजस्थान से श्रद्धालुओं के लिए शुरू हुई स्पेशल ट्रेन सेवाएं | पूर्व मध्य रेल में चिकित्सा पदाधिकारियों का तबादला, गया में डॉ. चंद्रशेखर झा का हुआ स्वागत | गया जंक्शन पर रेलवे पुलिस की सतर्कता से भटकती नाबालिग बच्ची सकुशल परिवार को सौंपी गई | रेलकर्मियों के साथ डिजिटल लूटकांड का पुलिस ने 23 दिनों में किया खुलासा, तीन अपराधी गिरफ्तार | गयाजी में गणेशोत्सव की धूम: रामशीला पर्वत गणेश मंदिर में श्रृंगार दर्शन और भजन संध्या ने बांधा समां | गयाजी में झाड़-फूंक के बहाने महिला से रेप, फिर हत्या – बेटी और दादी पर भी हमला, आरोपी फरार |