मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

गया में पुलिस ने कुएं से बरामद किए 1490 जिंदा कारतूस, क्षेत्र में सनसनी

On: Wednesday, September 25, 2024 3:31 PM

गया: आंती थाना क्षेत्र के एक साधारण से दिखने वाले कुएं ने बुधवार को पुलिस के लिए एक बड़े रहस्य का खुलासा किया। मीठापुर गांव के कसियार बधार में स्थित इस कुएं से पुलिस ने 1490 जिंदा एसएलआर कारतूस बरामद किए, जो क्षेत्र में अवैध हथियारों के नेटवर्क की मौजूदगी का संकेत देता है।

आंती थाना के एसएचओ रंजीत कुमार के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई ने स्थानीय पुलिस की सतर्कता और कुशलता को प्रदर्शित किया है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई यह छापेमारी पुलिस की खुफिया तंत्र की प्रभावशीलता को भी दर्शाती है।

घटनास्थल पर पहुंचे टिकारी के डीएसपी सुशांत कुमार चंचल ने मामले की गंभीरता को समझते हुए व्यक्तिगत रूप से जांच का नेतृत्व संभाला है। उन्होंने कहा, “हम इस मामले के हर पहलू की बारीकी से जांच कर रहे हैं। यह बरामदगी क्षेत्र में एक बड़े अपराधिक नेटवर्क की मौजूदगी का संकेत दे सकती है।”

वीडियो

पुलिस ने इस संबंध में आंती थाना में कांड संख्या 76/24 दर्ज कर लिया है और कई दिशाओं में जांच जारी है। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस के सूत्रों का कहना है कि जल्द ही बड़ी कार्रवाई की जा सकती है। यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है। एक स्थानीय निवासी ने कहा, “हमें कभी अंदाजा नहीं था कि हमारे शांत से गांव में इतने हथियार छिपे हो सकते हैं। यह वाकई चिंताजनक है।”

इस बरामदगी ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय प्रशासन अब इस चुनौती से निपटने के लिए व्यापक रणनीति बनाने में जुटा है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
विदेशी श्रद्धालुओं ने गया जी में किया पिंडदान, भारतीय संस्कृति की अनूठी परंपरा से हुए अभिभूत | आदर्श मध्य विद्यालय के 98 बालिकाओं को कैंसर से बचाव का दिया गया टीका | गया में प्रधानाचार्य पर एमडीएम चावल से मजदूरी चुकाने का आरोप, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप | टिकारी में कल 6 घंटे बिजली रहेगी गुल | पंचानपुर बाजार बंद: मजदूर हत्या कांड पर आक्रोश, आरोपितों की गिरफ्तारी व स्पीडी ट्रायल की मांग | पाठकों की कलम से: गया शहर विधानसभा में कांग्रेस-राजद या भाजपा… किसका होगा दबदबा? | गया-कोडरमा रेलखंड पर लैंडस्लाइड, बाल-बाल बची पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, तीन घंटे ठप रहा परिचालन | भ्रष्टाचार और विकास की उपेक्षा पर फूटा आक्रोश, टिकारी में धरना प्रदर्शन | नदी पार करने के दौरान मां के सामने बेटी की डूबने से हो गई मौत | एक सप्ताह में तीसरी वारदात: टिकारी में दो घरों से लाखों की चोरी |