मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

खिजरसराय के उत्कर्ष बैंक लूटकांड में शामिल एक आरोपी को लूट के हिस्से की राशि और हथियार के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

On: Thursday, February 22, 2024 3:54 PM

गया पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए खिजरसराय थाना क्षेत्र के उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक लूट के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से लूटा हुआ पैसा, एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतुस, एक मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

आरोपी का नाम सुरेश चौधरी है, जो नवादा जिले का रहने वाला है। उसने खिजरसराय थाना क्षेत्र में स्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में 9 फरवरी को लूट की घटना को अंजाम दिया था। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर बैंक में घुसकर 8.46 लाख रुपये की लूट की थी।

गया एसएसपी आशीष भारती  ने इस घटना को गंभीरता से लिया और एक विशेष टीम का गठन करके अपराधियों की तलाश शुरू की। टीम को एक गुप्त सूचना मिली कि आरोपी सुरेश चौधरी केनी पहाड़ के तपसी बाबा शिव मंदिर के पास एक मोटरसाइकिल और हथियार के साथ छिपा हुआ है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ा और उसका तलाशी लिया। उसके पास से लूटी गई राशि में से 26000 रुपये, एक लोडेड देशी कट्टा, एक जिंदा कारतुस, एक सैमसंग का मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल जिसका नंबर BR-27S-4995 है, बरामद हुए।

लूटकांड आरोपी सुरेश चौधरी ने पुलिस को बताया कि उसने इसी हथियार और मोटरसाइकिल का उपयोग करके बैंक लूटा था। उसे लूटी गई राशि में से 50000 रुपये का हिस्सा मिला था। पुलिस ने उस पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। एसएसपी आशीष भारती ने बताया की गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध दो अपराधिक मामले में संलिप्तता पहले भी पाई गई है। लूटकांड में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
आदर्श मध्य विद्यालय के 98 बालिकाओं को कैंसर से बचाव का दिया गया टीका | गया में प्रधानाचार्य पर एमडीएम चावल से मजदूरी चुकाने का आरोप, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप | टिकारी में कल 6 घंटे बिजली रहेगी गुल | पंचानपुर बाजार बंद: मजदूर हत्या कांड पर आक्रोश, आरोपितों की गिरफ्तारी व स्पीडी ट्रायल की मांग | पाठकों की कलम से: गया शहर विधानसभा में कांग्रेस-राजद या भाजपा… किसका होगा दबदबा? | गया-कोडरमा रेलखंड पर लैंडस्लाइड, बाल-बाल बची पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, तीन घंटे ठप रहा परिचालन | भ्रष्टाचार और विकास की उपेक्षा पर फूटा आक्रोश, टिकारी में धरना प्रदर्शन | नदी पार करने के दौरान मां के सामने बेटी की डूबने से हो गई मौत | एक सप्ताह में तीसरी वारदात: टिकारी में दो घरों से लाखों की चोरी | केसपा में वीर सपूत रौशन कुमार की 5वीं शहादत दिवस पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि |