न्यूज शेयर करें

गया पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए खिजरसराय थाना क्षेत्र के उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक लूट के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से लूटा हुआ पैसा, एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतुस, एक मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

आरोपी का नाम सुरेश चौधरी है, जो नवादा जिले का रहने वाला है। उसने खिजरसराय थाना क्षेत्र में स्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में 9 फरवरी को लूट की घटना को अंजाम दिया था। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर बैंक में घुसकर 8.46 लाख रुपये की लूट की थी।

गया एसएसपी आशीष भारती  ने इस घटना को गंभीरता से लिया और एक विशेष टीम का गठन करके अपराधियों की तलाश शुरू की। टीम को एक गुप्त सूचना मिली कि आरोपी सुरेश चौधरी केनी पहाड़ के तपसी बाबा शिव मंदिर के पास एक मोटरसाइकिल और हथियार के साथ छिपा हुआ है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ा और उसका तलाशी लिया। उसके पास से लूटी गई राशि में से 26000 रुपये, एक लोडेड देशी कट्टा, एक जिंदा कारतुस, एक सैमसंग का मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल जिसका नंबर BR-27S-4995 है, बरामद हुए।

लूटकांड आरोपी सुरेश चौधरी ने पुलिस को बताया कि उसने इसी हथियार और मोटरसाइकिल का उपयोग करके बैंक लूटा था। उसे लूटी गई राशि में से 50000 रुपये का हिस्सा मिला था। पुलिस ने उस पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। एसएसपी आशीष भारती ने बताया की गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध दो अपराधिक मामले में संलिप्तता पहले भी पाई गई है। लूटकांड में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है।

Categorized in:

MAGADH LIVE NEWS,

Last Update: February 22, 2024