टिकारी संवाददाता: जगलाल महतो विचार मंच बिहार के तत्वाधान में पंचानपुर स्थित साइन टेक पब्लिक स्कूल अशोक नगर में शुक्रवार को बिहार लेनिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद की शहादत दिवस श्रद्धापूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के संयोजक अविनाश महतो ने किया एवं संचालन बीरेंद्र अर्जक ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने शहीद जगदेव प्रसाद के संघर्षों और उनके शहादत पर विस्तार प्रकाश डालते हुए उनके सपने को साकार करने का आह्वान किया। वक्ताओं ने कहा कि सामाजिक विषमता और अत्याचार के विरुद्ध जो जंग शहीद जगदेव बाबू ने छेड़ा था वह आज भी अधूरा है, जिसे पूरा करने का वक्त आ गया है।
कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने जगदेव बाबू के विचारों को जनजन तक पहुंचाने एवं उनके सपने को पूरा करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में अधिवक्ता विजय कुमार, सह संयोजक रमाकांत सुधांशु, शिक्षक अरमेंद्र कुमार, विवेक कुमार, ब्रजेश दांगी, रोहित कुमार, अंचल कुमार, विद्यालय के निदेशक सुशील कुमार,सह संयोजक राहुल बैठा, शिक्षक महेशी दास आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।