चंदौती। वात्सल्य चिन्मय वैदिक पब्लिक स्कूल, चंदौती में शुक्रवार को हरियाली की ओर एक प्रेरणादायक कदम उठाते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर ने नन्हें-मुन्ने छात्रों को न केवल प्रकृति से जोड़ने का अवसर दिया, बल्कि उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में भी प्रेरित किया।
विद्यालय प्रांगण में आयोजित इस आयोजन में LKG से लेकर कक्षा 7 तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। बच्चों ने अपने नन्हें हाथों से नीम, अशोक, अमरूद, गुलाब और तुलसी जैसे पौधों को मिट्टी में रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। बच्चों ने पौधों के साथ एक संकल्प भी लिया—“मैं पर्यावरण को संरक्षित रखूंगा।”
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता वात्सली निर्भया शक्ति की श्रीमती सत्यावती कुमारी गुप्ता ने की। उन्होंने बच्चों को वृक्षारोपण के सामाजिक और जैविक महत्व के बारे में बताया। वहीं, शिक्षक मनोज कुमार चखैयार ने पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने में पेड़ों की भूमिका पर प्रकाश डाला और बच्चों को प्रेरित किया कि वे हर साल कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं।

कार्यक्रम में नवल किशोर प्रसाद सर, रमेश सर, सुमन मैम, सुप्रिया मैम, सुषमा मैम एवं ज्योत्सना मैम की उपस्थिति ने वातावरण को और भी प्रेरणादायक बना दिया। इन सभी शिक्षकों ने बच्चों के साथ मिलकर पौधरोपण किया और उनके साथ मिलकर पर्यावरण के प्रति अपना दायित्व निभाया।
मुख्य प्रतिभागी बच्चों में यश राज, प्रांजल कुमारी, ऋषिका पांडेय, आदित्य, अनमोल, आर्यन राज, जीविका, पियूष कुमार सिंह और हर्ष राज प्रमुख रहे। इन सभी बच्चों ने खुशी-खुशी अपने पौधों को लगाया और उन्हें सहेजने की जिम्मेदारी ली।
प्रधानाध्यापक ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा—
“एक पौधा लगाना केवल धरती को हरियाली देना नहीं है, यह आने वाली पीढ़ियों को जीवन देने जैसा है। हर छात्र को कम से कम एक पौधे की ज़िम्मेदारी लेनी चाहिए।”