✍️देवब्रत मंडल
गया। आगामी पितृपक्ष मेला 2025 (06 से 21 सितंबर) के दौरान लाखों श्रद्धालुओं की आवाजाही को देखते हुए गया जिला प्रशासन और रेलवे विभाग ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी क्रम में जिला पदाधिकारी गया श्री शशांक शुभंकर एवं डीआरएम भारतीय रेल ने गुरुवार को गया रेलवे स्टेशन और उसके परिसर का निरीक्षण किया।
यात्रियों की सुविधा पर जोर

निरीक्षण के दौरान डीएम ने कहा कि मेला अवधि में देश-विदेश से आने वाले तीर्थयात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इसके लिए स्टेशन परिसर में पेयजल, शौचालय, रोशनी, पार्किंग और साइनेज की व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
- पेयजल एवं शौचालय : प्लेटफॉर्म के अंदर और बाहर पर्याप्त संख्या में पेयजल व शौचालय उपलब्ध कराए जाएंगे। 20 स्थायी शौचालयों के साथ अस्थायी टॉयलेट भी बनाए जाएंगे।
- साफ-सफाई : सभी टॉयलेट की नियमित सफाई सुनिश्चित होगी।
- साइन बोर्ड और डिस्प्ले : स्टेशन परिसर में दिशा-निर्देश, ट्रेन टेबल, एंट्री-एग्जिट प्वाइंट, विष्णुपद मंदिर मार्ग आदि के लिए पर्याप्त साइनेज और एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी।
- वेटिंग हॉल एवं प्रतीक्षालय : इस बार नवनिर्मित तीन प्रतीक्षालय तीर्थयात्रियों के लिए उपलब्ध रहेंगे।
सुरक्षा एवं भीड़ प्रबंधन
मेला अवधि में यात्रियों की बढ़ी हुई संख्या (लगभग 80-90 हजार प्रतिदिन) को देखते हुए डीएम ने सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के निर्देश दिए।
- रेलवे स्टेशन और परिसर में हाई रेजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिनकी निगरानी जिला नियंत्रण कक्ष से होगी।
- स्टेशन पर रेलवे कंट्रोल रूम और जिला प्रशासन का हेल्प डेस्क संचालित होगा, जहां यात्रियों को ट्रेन संबंधी सभी जानकारी और मार्गदर्शन मिलेगा।
- भीड़ नियंत्रण के लिए जीआरपी और आरपीएफ जवानों की तैनाती की जाएगी।
- फुट ओवरब्रिज और संकीर्ण मार्गों पर पुलिसकर्मी व अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी ताकि भीड़ को डायवर्ट किया जा सके।
यातायात व्यवस्था
डीएम ने परिवहन विभाग को निर्देश दिया कि स्टेशन परिसर और बाहर ई-रिक्शा व ऑटो रिक्शा पर निर्धारित किराया सूची प्रदर्शित हो।
- वाहनों को कतारबद्ध खड़ा किया जाए और पार्किंग स्थलों का समतलीकरण किया जाए।
- अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया जाएगा ताकि वाहन संचालन में बाधा न हो।
- स्टेशन से जुड़े सभी एप्रोच रोड पर रोशनी की मुकम्मल व्यवस्था की जाएगी।
अन्य व्यवस्थाएं
- स्टेशन और प्लेटफार्म पर फायर सेफ्टी, बिजली सुरक्षा और प्लंबिंग व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया।
- तीर्थयात्रियों के लिए व्हीलचेयर की उपलब्धता सुनिश्चित होगी।
- मेडिकल टीम और एंबुलेंस 24 घंटे स्टेशन पर तैनात रहेंगे।
- स्टेशन परिसर की पेंटिंग और सजावट पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।
विशेष ट्रेन की मांग
पिछले वर्ष की तरह इस बार भी भोपाल से गया तक स्पेशल ट्रेन चलाने तथा गया-पटना एवं गया-वाराणसी रूट पर अतिरिक्त ट्रेनें बढ़ाने की मांग विष्णुपद पुरोहितों द्वारा रखी गई है।
फुटफॉल का अनुमान
स्टेशन अधिकारियों ने जानकारी दी कि वर्तमान में गया रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन लगभग 40 से 50 हजार यात्री यात्रा करते हैं। मेला अवधि में यह संख्या 80 से 90 हजार तक पहुंच जाती है। मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और हरियाणा से सर्वाधिक तीर्थयात्री आने की संभावना है।