मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

गयावासियों को रेलवे की ओर से दीपावली का मिला तोहफा, आजादी के बाद गया से मुंबई के लिए सीधी रेल सेवा की शुरुआत

On: Sunday, October 13, 2024 10:27 AM

दुल्हन की तरह सजी ट्रेन, गयावासियों के लिए बड़ी सौगात

देवब्रत मंडल

गया: भारतीय रेलवे ने गयावासियों को इस दिवाली एक विशेष तोहफा दिया है। आजादी के बाद पहली बार गया से मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनल (LTT) के लिए सीधी साप्ताहिक ट्रेन सेवा की शुरुआत हो रही है। इस ट्रेन का उद्घाटन कोडरमा स्टेशन से किया जाएगा, लेकिन इससे पहले गया जंक्शन से ट्रेन को दुल्हन की तरह सजाकर रवाना किया गया। गया के न्यू कोचिंग कॉम्प्लेक्स (वाशिंग पिट लाइन) पर कैरेज एंड वैगन विभाग के अधिकारी अनंत कुमार मिश्रा के नेतृत्व में इसे सजाया गया। इसके बाद ट्रेन गया जंक्शन पहुंची और वहां से खाली रेक को कोडरमा स्टेशन के लिए रवाना किया गया। गया जंक्शन के स्टेशन मैनेजर बिनोद कुमार ने बताया कि गया जंक्शन से यह ट्रेन सुबह 9:बजे खुल गई है। जिसका कोडरमा स्टेशन पर विधिवत उद्घाटन का कार्यक्रम निर्धारित है। इस मौके पर गया जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक बिनोद कुमार, चीफ क्रु कंट्रोलर एस जेड हक़, आरपीएफ़ के पोस्ट प्रभारी उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद आदि सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कोडरमा स्टेशन से होगा विधिवत उद्घाटन

रेलवे के एक आधिकारिक पत्र के अनुसार, गया-लोकमान्य तिलक (LTT) साप्ताहिक ट्रेन का विधिवत उद्घाटन कोडरमा स्टेशन से किया जाएगा। इसके लिए कोडरमा स्टेशन पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रेलवे के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उद्घाटन समारोह में क्षेत्रीय सांसद अन्नपूर्णा देवी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से करेंगे हरी झंडी दिखाकर रवाना

रेलवे द्वारा जारी सूचना के अनुसार, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। वे एक ही दिन में दो ट्रेनों की शुरुआत करने वाले हैं, जिनमें से एक गया-लोकमान्य तिलक टर्मिनल साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन है।

गया से मुंबई की सीधी ट्रेन:

आजादी के बाद पहली बाद यह पहली बार है कि गया से मुंबई के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू की जा रही है। आजादी के बाद से गया जंक्शन से मुंबई के लिए कोई सीधी ट्रेन नहीं चली थी। इससे पहले, गयावासियों के लिए सिर्फ हावड़ा-मुंबई मेल ट्रेन ही एकमात्र विकल्प था। इस नई ट्रेन सेवा के शुरू होने से गया और पूरे मगध क्षेत्र के लोगों को मुंबई जाने में सुविधा होगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनल से मुंबई की दूरी लगभग 15 किमी है और इस ट्रेन से मुंबई पहुंचने में सिर्फ 10-15 मिनट का समय लगेगा।

गयावासियो के लिए ऐतिहासिक पहल

इस नई ट्रेन सेवा से गयावासियों के लिए एक बड़ी राहत और सुविधा मिलेगी। यह ऐतिहासिक पहल न केवल यात्रा को आसान बनाएगी, बल्कि गया और मुंबई के बीच कनेक्टिविटी को भी मजबूत करेगी। रेलवे का यह कदम क्षेत्र के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
📰 Latest:
“जिसका कोई नहीं, उसका भगवान होता है…”—जमुई के संगथू गांव में संत रामपाल जी महाराज की अन्नपूर्णा मुहिम ने उजड़े परिवार को दिया जीवन का सहारा | फतेहपुर के शब्दों गांव ने खोया अपना बुज़ुर्ग स्तंभ, 105 वर्षीय झगरू यादव का निधन | डीआरएम की अध्यक्षता में ओबीसी एवं एससी/एसटी रेलवे कर्मचारी संगठनों के साथ संवाद, 25 सूत्री मांगों सहित कर्मचारी कल्याण पर विस्तृत चर्चा | नगर आयुक्त ने किया केदारनाथ मार्केट का स्थल निरीक्षण, सुव्यवस्थित और आधुनिक ढंग से विकसित करने के दिए निर्देश | इतिहास रचता बोधगया: 220 मूर्तियों का दान, वैश्विक भिक्खु संघ की उपस्थिति—कल होगा 21वें त्रिपिटक समारोह का भव्य समापन | अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर गया केंद्रीय कारा में जागरूकता कार्यक्रम, गीत-संगीत के बीच बंदियों को बताए गए अधिकार | रेल प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: सासाराम और रफीगंज में विशेष ‘किलेबंदी’ अभियान, बिना टिकट यात्रा कर रहे 825 यात्री पकड़े गए | रात में बाइक उड़ाने वाले चोर कैमरे में कैद, बेलागंज–चाकन्द क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाएं से हड़कंप | गया जी में चौहद्दी के बाहर और चलते वाहन से वसूली हो रही है अवैध वसूली, चार संवेदकों को शोकॉज | गुरारु के वरीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अंजारुल हक के निधन पर डब्लूएचओ कार्यालय में शोकसभा, स्वास्थ्य महकमे में शोक की लहर |