मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

समाज की एकजुटता के लिए संवाद कार्यक्रम का आयोजन

On: Saturday, January 11, 2025 3:57 PM

टिकारी संवाददाता: टिकारी के सात आना किला परिसर में समाजिक कार्यकर्त्ता हिमांशु शेखर के आवास पर शनिवार को एक समाज संवाद यात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जातीय जनगणना में भूमिहार जाति के उल्लेख पर चर्चा किया गया। वक्ताओं में कहा कि 1931 के गजट में भूमिहार ब्रह्मण का उल्लेख किया गया था। इस अवसर पर प्रथम मुख्यमंत्री डा श्रीकृष्ण सिंह को भारत रत्न देने की मांग किया गया। आचार्य किशोर कुणाल ने दलितों को पुजारी बनाकर उनका उत्थान किया। इस समाज ने देश को श्रीकृष्ण सिंह, सर गणेश दत्त, स्वामी सहजानंद सरस्वती, रामधारी सिंह दिनकर और आचार्य किशोर कुणाल जैसा रत्न दिया है। सभा में आरक्षण की सीमा को बढ़ाने का विरोध किया गया एवं राजनीति में सम्मानजनक हिस्सेदारी की मांग किया गया। 

इससे पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. रत्नेश चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि धीरेन्द्र शास्त्री, किसान नेता मिथलेश शर्मा, एडवोकेट सतेन्द्र शर्मा का स्वागत अंग वस्त्र से डा. मित्युंजय कुमार द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि डा. चौधरी ने कहा कि उनकी टीम जातीय जनगणना में समाज के नामकरण के विरुद्ध सर्वोच्च न्यायालय में मुकदमा दायर किया है। कार्यक्रम में पूर्व जिला पार्षद सतेन्द्र नारायण, आहार फाउंडेशन के अध्यक्ष अमित प्रकाश, रविंन्द्र शर्मा, पैक्स अध्यक्ष मदन शर्मा, सतेंद्र प्रसाद शर्मा, धीरज शर्मा, धर्मवीर शर्मा ऊर्फ बुलबुल जी, मुकेश शर्मा, पुलेन्द्र सर्वण, आर्या अर्चित, सतीश शर्मा, विनोद शर्मा, नीरज शर्मा, चंदन शर्मा, गौरव शर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बृज किशोर सिंह ने किया और संचालन हिमांशु शेखर तथा धन्यवाद ज्ञापन सुबोध शर्मा ने किया।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
गया जंक्शन पर 27 जनवरी से 45 दिनों का मेगा ब्लॉक; प्लेटफॉर्म 2 और 3 से ट्रेनों का परिचालन रहेगा बंद | गया में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के तहत राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम का भव्य आगाज़ | गया सोना लूटकांड: निलंबित थानेदार की जमानत पर कोर्ट ने मांगी केस डायरी, अब 24 जनवरी को होगी अगली सुनवाई | वेंडर्स दिवस पर पटना में भव्य समागम: गया TVC के अध्यक्ष और सचिव ने उठाई स्ट्रीट वेंडर्स के हक की आवाज | बेलागंज में अवैध बालू खनन पर प्रशासन का बड़ा प्रहार: तीन ट्रैक्टर जब्त, एक गिरफ्तार; 51 लाख का जुर्माना | गया सोना लूटकांड: निलंबित रेल थानाध्यक्ष की जमानत पर कल होगी सुनवाई, करोड़ों के सोने की लूट में फंसे हैं ‘खाकी’ वाले | हावड़ा-आनंद विहार के बीच दौड़ेगी अत्याधुनिक ‘अमृत भारत’ एक्सप्रेस, धनबाद-गया के रास्ते 22 जनवरी से शुरू होगा नियमित परिचालन | क्या आपके पास है गयाजी को बेहतर बनाने का आइडिया? नगर निगम के साथ साझा करें अपने विचार, स्कैन करें क्यूआर कोड | ✍️पाठकों की कलम से: क्रांति से दफ्तर तक: एक ‘स्थगित क्रांतिकारी’ की दास्तां | सोना लूटकांड: रक्षक ही बने भक्षक; आधी हकीकत, आधा फसाना और पुलिस की साख पर दाग |