मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन आठ परीक्षार्थी को नहीं मिली केंद्र पर प्रवेश की अनुमति, अभिभावकों ने किया हंगामा

On: Saturday, February 1, 2025 7:59 AM

देवब्रत मंडल

शनिवार से बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा शुरू हो गई है। पहले दिन प्रथम पाली में जीव विज्ञान और दर्शन शास्त्र विषय की परीक्षा आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा को लेकर गया जिले में 61 केंद्र बनाए गए हैं। जहां प्रथम पाली में सुबह 09 बजे तक परीक्षार्थियों का प्रवेश करा लिया गया है। हालांकि 09 बजे परीक्षा केंद्रों के प्रवेश द्वार को बंद कर दिया गया था। इस बीच गया शहर के रमना रोड स्थित प्लस टू कन्या उच्च विद्यालय में बने आदर्श परीक्षा केन्द्र गया के बाहर आठ परीक्षार्थी को विलंब से पहुंचने के कारण प्रवेश नहीं मिला है। रमना रोड में स्थित आदर्श परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों को विलंब से पहुंचने के कारण 08 परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं करने दिया गया तो केन्द्र के गेट पर ही फूटफूट कर रोने लगे। छात्राओं को रोते देख अभिभावक भावुक हो गए।

परीक्षा केन्द्र के बाहर जम कर हंगामा करने लगे। हंगामा कर रहे परीक्षार्थी और अभिभावक गेट को पिट रहे थे। इस गेट तोड़ने का प्रयास भी किया। इस घटना की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में पुलिस पदाधिकारी दलबल के साथ पहुंचे। जिन्हें कुछ देर के लिए लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। हंगामा कर रहे लोगों ने कहा कि मात्र दो मिनट ही लेट हुआ था। हमलोगों के सामने परीक्षा केन्द्र के अंदर शिक्षिका और पुलिस वाले गए। आखिर इन लोगों को परीक्षा केंद्र में क्यों प्रवेश करने दिया गया। फिलहाल पुलिस आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर परीक्षा केन्द्र के बाहर से हटाया गया।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
आदर्श मध्य विद्यालय के 98 बालिकाओं को कैंसर से बचाव का दिया गया टीका | गया में प्रधानाचार्य पर एमडीएम चावल से मजदूरी चुकाने का आरोप, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप | टिकारी में कल 6 घंटे बिजली रहेगी गुल | पंचानपुर बाजार बंद: मजदूर हत्या कांड पर आक्रोश, आरोपितों की गिरफ्तारी व स्पीडी ट्रायल की मांग | पाठकों की कलम से: गया शहर विधानसभा में कांग्रेस-राजद या भाजपा… किसका होगा दबदबा? | गया-कोडरमा रेलखंड पर लैंडस्लाइड, बाल-बाल बची पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, तीन घंटे ठप रहा परिचालन | भ्रष्टाचार और विकास की उपेक्षा पर फूटा आक्रोश, टिकारी में धरना प्रदर्शन | नदी पार करने के दौरान मां के सामने बेटी की डूबने से हो गई मौत | एक सप्ताह में तीसरी वारदात: टिकारी में दो घरों से लाखों की चोरी | केसपा में वीर सपूत रौशन कुमार की 5वीं शहादत दिवस पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि |