मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

जनसंवाद कार्यक्रम में अधिकारियों ने सुनी लोगों की समस्या, समाधान का दिया भरोसा

On: Tuesday, April 15, 2025 3:54 PM

टिकारी संवाददाता: टिकारी नगर परिषद के वार्ड संख्या एक एवं दो में मंगलवार को जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे नागरिकों की समस्या सुनी गई और आवेदन लिए गए। कार्यक्रम के बाद पानी और सड़क की समस्या को देखने अधिकारी गांव-टोला में भी पहुंचे। समस्या के निराकरण की पहल की बात कही। नगर परिषद् टिकारी के मुख्य पार्षद अजहर इमाम और उप मुख्य पार्षद सागर दीवान ने कहा कि नव विस्तारित क्षेत्रों में नागरिक सुविधा की उपलब्धता एवं विकास कार्यों को निष्पादन करने के लिए मोहल्ला सभा का आयोजन किया जा रहा है। संवाद के माध्यम से हम आपकी समस्याओं को जानेंगे और निष्पादन के दिशा में कार्रवाई करेंगे। संवाद के दौरान आवास योजना, नाली, गली, सफाई, लाइट का मामला आया। 80 महिलाओं ने आवास योजना की मांग की। टिकारी – कुर्था मुख्य सड़क से चिरैली में कुंदन सिंह के घर से अरुण कुमार के घर तक पथ निर्माण की मांग प्रमोद सिंह ने किया। पक्की बाग में नल जल योजना के तहत पानी की सप्लाई नहीं होने की समस्या महिलाओं ने रखी। ईओ राजेश कुमार झा और नगर प्रबंधक मोहित कुमार ने दोनों स्थानों का जायजा लिया।

इस दौरान वार्ड पार्षद रंजू देवी, अक्षय चौधरी उर्फ डीके, पीजीआरओ विश्वजीत कुमार, जेई अंजनी शर्मा, बबलू कुमार बादल, सतीश कुमार, पिरेन्द्र मिश्रा, ह्दय कुमार आदि मौजूद थे। मुख्य व उप मुख्य पार्षद ने बताया कि जनसंवाद के आम सभा कार्यक्रम में दोनो जगहों पर नलजल, नाली-गली, आवास, सफ़ाई आदि समस्याओं से जुड़े शिकायत और सुझाव लोगों के आए है। कार्यक्रम में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी व कर्मी के साथ संबंधित विभाग के लोग मौजूद थे। वंही कार्यपालक पदाधिकारी राजेश झा ने बताया कि लोगों की समस्या सुनने और उसका समाधान हेतु चरणबद्ध तरीके से सभी वार्डों में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। कार्यक्रम में वार्ड जमादार सतीश कुमार, पिरेन्द्र कुमार, सभी सुपरवाइजर आदि मौजूद थे।  

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
गया जंक्शन पर 27 जनवरी से 45 दिनों का मेगा ब्लॉक; प्लेटफॉर्म 2 और 3 से ट्रेनों का परिचालन रहेगा बंद | गया में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के तहत राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम का भव्य आगाज़ | गया सोना लूटकांड: निलंबित थानेदार की जमानत पर कोर्ट ने मांगी केस डायरी, अब 24 जनवरी को होगी अगली सुनवाई | वेंडर्स दिवस पर पटना में भव्य समागम: गया TVC के अध्यक्ष और सचिव ने उठाई स्ट्रीट वेंडर्स के हक की आवाज | बेलागंज में अवैध बालू खनन पर प्रशासन का बड़ा प्रहार: तीन ट्रैक्टर जब्त, एक गिरफ्तार; 51 लाख का जुर्माना | गया सोना लूटकांड: निलंबित रेल थानाध्यक्ष की जमानत पर कल होगी सुनवाई, करोड़ों के सोने की लूट में फंसे हैं ‘खाकी’ वाले | हावड़ा-आनंद विहार के बीच दौड़ेगी अत्याधुनिक ‘अमृत भारत’ एक्सप्रेस, धनबाद-गया के रास्ते 22 जनवरी से शुरू होगा नियमित परिचालन | क्या आपके पास है गयाजी को बेहतर बनाने का आइडिया? नगर निगम के साथ साझा करें अपने विचार, स्कैन करें क्यूआर कोड | ✍️पाठकों की कलम से: क्रांति से दफ्तर तक: एक ‘स्थगित क्रांतिकारी’ की दास्तां | सोना लूटकांड: रक्षक ही बने भक्षक; आधी हकीकत, आधा फसाना और पुलिस की साख पर दाग |