मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

अब रियल-टाइम में मिलेगी इंजन की पूरी जानकारी: पूर्व मध्य रेल में GM छत्रसाल सिंह ने लॉन्च किया GOAL एप्लिकेशन

On: Tuesday, September 2, 2025 3:39 PM

न्यूज डेस्क: रेलवे ट्रैक पर दौड़ती हर ट्रेन को खींचने के लिए एक इंजन होता है, जिसे तकनीकी भाषा में लोकोमोटिव कहा जाता है। ट्रेन की गति, सुरक्षा और समय पर संचालन काफी हद तक इसी इंजन की सही स्थिति पर निर्भर करती है। लेकिन अब तक इन इंजनों की लोकेशन, तकनीकी हालत और रख-रखाव की जानकारी समय पर मिलना मुश्किल था।

इस चुनौती को खत्म करने के लिए पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने मंगलवार को पटना में GOAL (Generation of Optimized and Automated Loco Links) एप्लिकेशन का शुभारंभ किया। खास बात यह है कि भारतीय रेल में सबसे पहले पूर्व मध्य रेल को ही यह आधुनिक सुविधा मिली है।

GOAL एप्लिकेशन की खासियत
इस नए एप्लिकेशन के जरिए रेलवे अधिकारी अब किसी भी लोकोमोटिव की रियल-टाइम लोकेशन, उसकी तकनीकी स्थिति और रख-रखाव की तारीख जैसी अहम जानकारियां तुरंत देख सकेंगे।

पहले यह सारी जानकारी मैन्युअल रूप से जुटाई जाती थी, जिससे महीनों तक देरी हो जाती थी और तकनीकी दिक्कतें भी आती थीं। अब GOAL एप्लिकेशन की मदद से वही काम कुछ ही घंटों में हो जाएगा।

महाप्रबंधक ने कहा कि इस तकनीक से न केवल रेलवे संचालन तेज और सटीक होगा, बल्कि संसाधनों का उपयोग भी अधिक प्रभावी ढंग से हो सकेगा।

विकास परियोजनाओं पर भी हुई समीक्षा
शुभारंभ से पहले श्री छत्रसाल सिंह ने विभागाध्यक्षों और मंडल रेल प्रबंधकों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में ट्रेनों की सुरक्षा, समयपालन, ट्रैक रख-रखाव, समपार फाटक इंटरलॉकिंग और यात्री सुविधाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने स्टेशनों के पुनर्विकास और निर्माण परियोजनाओं को तेजी देने पर विशेष जोर दिया।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
कोलकाता में सम्मानित हुए गया के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट रूपक सिन्हा, फोटोग्राफी में 40 वर्षों के उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला विशेष सम्मान | मीडिया की अमानवीयता: धर्मेंद्र की मौत की फर्जी खबर फैलाकर शर्मसार हुआ भारतीय मीडिया, हेमा मालिनी ने लगाई लताड़ | गया में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन, नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा और 16 कारतूस मिले | टिकारी विधानसभा के 415 मतदान केंद्रों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां, कड़ी सुरक्षा में कल सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान | मतदान की तैयारी पूरी, टिकारी विधानसभा के 415 बूथों पर होगी मतदान | विरोध से श्रद्धा तक: हरियाणा की खाप पंचायतों ने संत रामपाल जी महाराज को दिया ‘मानवता रक्षक’ और ‘किसान रक्षक’ सम्मान | ब्रेकिंग न्यूज: गया में तेज रफ्तार हाईवा ने ली एक युवक की जान, दूसरा अस्पताल में भर्ती | राष्ट्रगीत “वन्दे मातरम्” के 150 वर्ष पूरे: बोधगया में एनसीसी कैडेट्स ने रचा देशभक्ति का अनोखा संगम | दूसरे चरण के मतदान को लेकर बढ़ाई गई चौकसी, गया पुलिस ने नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा व वायर किया बरामद | बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन ने जारी किया “तेजस्वी प्रण”, हर परिवार को 200 यूनिट फ्री बिजली और ₹500 में गैस सिलेंडर देने का वादा |