न्यूज डेस्क: रेलवे ट्रैक पर दौड़ती हर ट्रेन को खींचने के लिए एक इंजन होता है, जिसे तकनीकी भाषा में लोकोमोटिव कहा जाता है। ट्रेन की गति, सुरक्षा और समय पर संचालन काफी हद तक इसी इंजन की सही स्थिति पर निर्भर करती है। लेकिन अब तक इन इंजनों की लोकेशन, तकनीकी हालत और रख-रखाव की जानकारी समय पर मिलना मुश्किल था।
इस चुनौती को खत्म करने के लिए पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने मंगलवार को पटना में GOAL (Generation of Optimized and Automated Loco Links) एप्लिकेशन का शुभारंभ किया। खास बात यह है कि भारतीय रेल में सबसे पहले पूर्व मध्य रेल को ही यह आधुनिक सुविधा मिली है।
GOAL एप्लिकेशन की खासियत
इस नए एप्लिकेशन के जरिए रेलवे अधिकारी अब किसी भी लोकोमोटिव की रियल-टाइम लोकेशन, उसकी तकनीकी स्थिति और रख-रखाव की तारीख जैसी अहम जानकारियां तुरंत देख सकेंगे।
पहले यह सारी जानकारी मैन्युअल रूप से जुटाई जाती थी, जिससे महीनों तक देरी हो जाती थी और तकनीकी दिक्कतें भी आती थीं। अब GOAL एप्लिकेशन की मदद से वही काम कुछ ही घंटों में हो जाएगा।
महाप्रबंधक ने कहा कि इस तकनीक से न केवल रेलवे संचालन तेज और सटीक होगा, बल्कि संसाधनों का उपयोग भी अधिक प्रभावी ढंग से हो सकेगा।
विकास परियोजनाओं पर भी हुई समीक्षा
शुभारंभ से पहले श्री छत्रसाल सिंह ने विभागाध्यक्षों और मंडल रेल प्रबंधकों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में ट्रेनों की सुरक्षा, समयपालन, ट्रैक रख-रखाव, समपार फाटक इंटरलॉकिंग और यात्री सुविधाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने स्टेशनों के पुनर्विकास और निर्माण परियोजनाओं को तेजी देने पर विशेष जोर दिया।