मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

नक्सल प्रभावित छकरबंधा में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई पहल: पुस्तकालय और चिकित्सा शिविर का उद्घाटन

On: Thursday, November 28, 2024 3:51 PM

रिपोर्ट – दिवाकर मिश्रा ,डुमरिया संवाददाता

गया: नक्सल प्रभावित छकरबंधा थाना क्षेत्र में आज एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस प्रशासन ने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई पहल की। इस कार्यक्रम में गया के वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आशीष भारती, अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) मुकेश कुमार सावरिया, इमामगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) अमित कुमार, डुमरिया के बीडीओ राजू कुमार, अंचल अधिकारी अंकुर कुमार, सीआरपीएफ 47वीं बटालियन के सहायक कमांडेंट प्रदीप कुमार और अन्य गणमान्य अधिकारी शामिल हुए।

पुस्तकालय का उद्घाटन

कार्यक्रम की शुरुआत गया के एसएसपी आशीष भारती द्वारा छकरबंधा थाना परिसर में स्थापित किए गए नि:शुल्क पुस्तकालय के उद्घाटन से हुई। इस पुस्तकालय में विभिन्न विषयों की किताबें उपलब्ध कराई गई हैं, जिनका उद्देश्य न केवल शिक्षा को बढ़ावा देना है, बल्कि छात्रों के व्यक्तित्व विकास और सृजनात्मकता को भी प्रोत्साहित करना है।

विशिष्ट छात्रों को सम्मान

कार्यक्रम में वर्ष 2024 की मैट्रिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। सिलाई मशीनें और साइकिलें प्रदान कर इन छात्रों को प्रोत्साहित किया गया।

स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

सीआरपीएफ के कैंप में आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में जिले के प्रमुख चिकित्सकों ने भाग लिया। इन चिकित्सकों में डॉ. डी.के. सहाय (चिकित्सक), डॉ. आर.एस. सिंह (एमएस), डॉ. सोहैब (एमडी), डॉ. सुभाष और डॉ. आनंद (दंत चिकित्सक) शामिल थे। इन डॉक्टरों ने शिविर में आए ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और उन्हें नि:शुल्क दवाइयां वितरित की।

पुरस्कार वितरण और खेल प्रतियोगिता

इस अवसर पर सीआरपीएफ कैंप में आयोजित कबड्डी और कुश्ती दंगल प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए गए, जिससे खेलों के प्रति उत्साह को बढ़ावा मिला।

शिक्षा और विकास की दिशा में प्रशासन की पहल

कार्यक्रम में एसएसपी आशीष भारती ने छात्रों और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा, “यह पुस्तकालय आपके लिए घर बैठे अध्ययन की सभी सुविधाएं प्रदान करेगा। हम जल्द ही यहां मोबाइल टावर स्थापित करेंगे, जिससे बच्चों को ऑनलाइन कक्षाएं लेने का अवसर मिलेगा।” उन्होंने जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों से आग्रह किया कि इस पहल का प्रचार करें, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।

नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव

यह कार्यक्रम न केवल छकरबंधा थाना क्षेत्र में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव का प्रतीक है, बल्कि यह नक्सल प्रभावित इलाकों में समुदाय और प्रशासन के बीच बेहतर संबंधों की ओर भी एक कदम है। एसएसपी आशीष भारती और उनके साथ उपस्थित अधिकारियों ने इस पहल को और भी प्रभावशाली बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
फतेहपुर के शब्दों गांव ने खोया अपना बुज़ुर्ग स्तंभ, 105 वर्षीय झगरू यादव का निधन | डीआरएम की अध्यक्षता में ओबीसी एवं एससी/एसटी रेलवे कर्मचारी संगठनों के साथ संवाद, 25 सूत्री मांगों सहित कर्मचारी कल्याण पर विस्तृत चर्चा | नगर आयुक्त ने किया केदारनाथ मार्केट का स्थल निरीक्षण, सुव्यवस्थित और आधुनिक ढंग से विकसित करने के दिए निर्देश | इतिहास रचता बोधगया: 220 मूर्तियों का दान, वैश्विक भिक्खु संघ की उपस्थिति—कल होगा 21वें त्रिपिटक समारोह का भव्य समापन | अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर गया केंद्रीय कारा में जागरूकता कार्यक्रम, गीत-संगीत के बीच बंदियों को बताए गए अधिकार | रेल प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: सासाराम और रफीगंज में विशेष ‘किलेबंदी’ अभियान, बिना टिकट यात्रा कर रहे 825 यात्री पकड़े गए | रात में बाइक उड़ाने वाले चोर कैमरे में कैद, बेलागंज–चाकन्द क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाएं से हड़कंप | गया जी में चौहद्दी के बाहर और चलते वाहन से वसूली हो रही है अवैध वसूली, चार संवेदकों को शोकॉज | गुरारु के वरीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अंजारुल हक के निधन पर डब्लूएचओ कार्यालय में शोकसभा, स्वास्थ्य महकमे में शोक की लहर | फतेहपुर प्रखंड के अजय यादव ने रूस में रचा इतिहास, पावरलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक |