
टिकारी संवाददाता: टिकारी शहर के रहने वाले शिक्षक नीरज कुमार आजाद को विश्व हिंदी रत्न की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। उन्हें यह उपाधि देवनागरी लिपि के संरक्षण, हिंदी भाषा साहित्य के विकास में अमूल्य योगदान देने के लिए दिया गया है। नेपाल सरकार से मान्यता प्राप्त संस्था शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउंडेशन द्वारा हिंदी दिवस के अवसर पर उन्हें सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित विश्व हिंदी कविता प्रतियोगिता 2025 में लगभग पन्द्रह हजार साहित्यकारों ने हिस्सा लिया था जिसमें आज़ाद की कविता को उत्कृष्ट घोषित किया गया। यह भी बता दें कि वर्तमान में आज़ाद जिले के मानपुर प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय, उसरी में बतौर हिंदी स्नातकोत्तर प्राध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। विदित हो कि आज़ाद शिक्षा, साहित्य के क्षेत्र में योगदान देने के लिये पूर्व में भी कई प्रतिष्ठित सम्मान से सम्मानित हो चुके हैं। इनकी कई रचनायें देश-विदेश की प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में भी प्रकाशित हो चुकी है।






