मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

देशभक्ति, अनुशासन और सेवा का संगम: गया में एनसीसी का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर जारी

On: Friday, April 25, 2025 3:56 PM

गया। जीडी गोयनका स्कूल में 6 बिहार बटालियन एनसीसी द्वारा संचालित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में एनसीसी कैडेट्स को देश सेवा और राष्ट्र निर्माण के लिए तैयार किया जा रहा है। इस शिविर में फायरिंग, ड्रिल, शस्त्र प्रशिक्षण, मानचित्र अध्ययन, युद्ध कौशल, योग, आपदा प्रबंधन एवं समाज सेवा जैसी गतिविधियों के माध्यम से कैडेटों को बहुआयामी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

6 बिहार बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पंकज कुमार (कीर्ति चक्र) ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य कैडेट्स में देशभक्ति की भावना को उजागर करना, आपसी सहयोग की भावना को बढ़ावा देना, उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनाना तथा विपरीत परिस्थितियों में कार्य करने के लिए तैयार करना है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के साथ-साथ कैडेट्स को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी भी कराई जा रही है, जिससे उनके व्यक्तित्व विकास को गति मिले।

इस शिविर में कुल 389 एनसीसी कैडेट्स के साथ-साथ सेना के प्रशिक्षक एवं कर्मचारी भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम में 6 बिहार बटालियन के सुबेदार मेजर विक्रम सिंह, एएनओ सेकंड लेफ्टिनेंट धनंजय कुमार, सीनू कुमारी, थर्ड लेफ्टिनेंट मीनू कुमारी, विकास कुमार, जीसीआई सुप्रिया रंजन, सुबेदार संजय शर्मा, अरविंद शर्मा, विजयवीर, बालेश्वर भगत, बीएचएम कानाराम, सीएचएम अंनजय, हवलदार रोहतास, करतार, टिंकू, जितेंद्र, कुंजबिहारी, राकेश, अल्बर्ट मुंडू, सुशील, श्रवण सहित कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने की तैयारी तेज,बैकलॉग मामलों के निपटारे पर जोर, बैंक–इंश्योरेंस अधिकारियों के साथ बैठक | टीटीई का ऐप तुरंत पकड़ लेगा फर्जी टिकट, डीडीयू मंडल में चला जागरूकता अभियान, यात्रियों को बताई गई अनारक्षित टिकट की खास सुरक्षा विशेषताएँ | मानपुर जंक्शन से तीन क्विंटल सूखी लकड़ियां जब्त: मगध लाइव की अंडरकवर रिपोर्ट का फिर दिखा असर, रेलवे सुरक्षा बल की कार्रवाई से खुला अवैध नेटवर्क का सच | गया जंक्शन पर पानी लेने उतरी और ट्रेन छूट गई, RPF ने कुछ ही मिनटों में महिला को सुरक्षित पति के सुपुर्द किया | अतरी में मनमानी पर उतरा सिस्टम: एक साल से वृद्धापेंशन की गुहार लगाते-लगाते थक गए 70 वर्षीय विशेशर चौधरी, ऑपरेटर बोला– बहुत एडवांस बन रहा है, देखते हैं किससे पेंशन बनवाता है | फतेहपुर के चर्चित शिवम हत्याकांड का फरार आरोपी नित्यानंद गिरफ्तार, लोकेशन ऑन होते ही पुलिस ने दबोचा | ब्रेकिंग न्यूज: फतेहपुर के भारे मोड़ पुल पर फिर हुआ हादसा, दो युवक बाइक समेत नहर में गिरे, एक फरार, दूसरा गंभीर रूप से घायल | बेलागंज में अपराधी बेखौफ, थाना से कुछ कदम दूर महिला से 48 हजार की लूट | फोन पर बोली थी – मेरी हत्या कर दी जाएगी , अगले ही दिन फंदे से लटकी मिली नवविवाहिता | बोधगया में अंतरराष्ट्रीय बौद्ध समागम का भव्य आगाज: विश्व शांति के लिए त्रिपिटक पूजा और यात्रा का शुभारंभ |