मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

भाभी की चाकू से गला रेतकर हत्या, ममेरे देवर ने घर में घुसकर दिया वारदात को अंजाम

On: Tuesday, February 18, 2025 2:43 PM

डुमरिया: गया जिले के डुमरिया प्रखंड अंतर्गत भदवर थाना क्षेत्र के नंदई गांव में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। ममेरे देवर ने अपनी भाभी की बेरहमी से चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या करने वाला आरोपी अनुज पासवान (पिता मिथिलेश पासवान) मृतका के घर के बगल में ही रहता था।

घर में घुसकर निर्मम हत्या
मृतका सविता देवी (पति रंजीत पासवान) सोमवार को घर में अपनी सास के साथ अकेली थी। उसका पति, जो स्कॉर्पियो ड्राइवर है, उस समय पैसेंजर लेकर कुंभ मेले गया हुआ था। इसी बीच, आरोपी अनुज पासवान घर में घुसा और सास के सामने ही चाकू से गला रेतकर सविता की हत्या कर दी। सास ने चीख-पुकार मचाई, लेकिन आरोपी तब तक वार करता रहा जब तक सविता ने दम नहीं तोड़ दिया।

घटनास्थल से बरामद हुआ खून से सना चाकू
सूचना मिलते ही भदवर थाना प्रभारी अमित कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया। घटनास्थल से खून से सना चाकू भी बरामद किया गया है।

हत्या के पीछे चौंकाने वाली वजह आई सामने
परिजनों के अनुसार, हत्या की वजह एक राज था, जिसे मृतका ने उजागर कर दिया था। बताया जा रहा है कि अनुज पासवान की विवाहित बहन का किसी अन्य युवक से प्रेम संबंध था। सविता ने दोनों को मिलते हुए देख लिया था और यह बात अनुज को बता दी थी। इसके बाद अनुज ने सविता को इस राज को छिपाने के लिए कहा, लेकिन डर था कि कहीं सविता किसी और को यह बात न बता दे। इसी डर से उसने अपनी भाभी की हत्या कर दी।

तीन बच्चों की मां थी सविता
मृतका मूल रूप से डुमरिया थाना क्षेत्र के नोनीसोत भंगिया गांव की रहने वाली थी। उसकी शादी नंदई गांव के रंजीत पासवान (पिता मखन पासवान) से हुई थी। इस घटना के बाद मृतका के तीन मासूम बच्चे बेसहारा हो गए हैं।

पुलिस जांच में जुटी
फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। हत्या ने पूरे गांव को दहला दिया है, और लोग इस निर्मम घटना से स्तब्ध हैं।

रिपोर्ट : दिवाकर मिश्रा ,डुमरिया

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
गया जंक्शन पर 27 जनवरी से 45 दिनों का मेगा ब्लॉक; प्लेटफॉर्म 2 और 3 से ट्रेनों का परिचालन रहेगा बंद | गया में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के तहत राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम का भव्य आगाज़ | गया सोना लूटकांड: निलंबित थानेदार की जमानत पर कोर्ट ने मांगी केस डायरी, अब 24 जनवरी को होगी अगली सुनवाई | वेंडर्स दिवस पर पटना में भव्य समागम: गया TVC के अध्यक्ष और सचिव ने उठाई स्ट्रीट वेंडर्स के हक की आवाज | बेलागंज में अवैध बालू खनन पर प्रशासन का बड़ा प्रहार: तीन ट्रैक्टर जब्त, एक गिरफ्तार; 51 लाख का जुर्माना | गया सोना लूटकांड: निलंबित रेल थानाध्यक्ष की जमानत पर कल होगी सुनवाई, करोड़ों के सोने की लूट में फंसे हैं ‘खाकी’ वाले | हावड़ा-आनंद विहार के बीच दौड़ेगी अत्याधुनिक ‘अमृत भारत’ एक्सप्रेस, धनबाद-गया के रास्ते 22 जनवरी से शुरू होगा नियमित परिचालन | क्या आपके पास है गयाजी को बेहतर बनाने का आइडिया? नगर निगम के साथ साझा करें अपने विचार, स्कैन करें क्यूआर कोड | ✍️पाठकों की कलम से: क्रांति से दफ्तर तक: एक ‘स्थगित क्रांतिकारी’ की दास्तां | सोना लूटकांड: रक्षक ही बने भक्षक; आधी हकीकत, आधा फसाना और पुलिस की साख पर दाग |