मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

भाभी की चाकू से गला रेतकर हत्या, ममेरे देवर ने घर में घुसकर दिया वारदात को अंजाम

On: Tuesday, February 18, 2025 2:43 PM

डुमरिया: गया जिले के डुमरिया प्रखंड अंतर्गत भदवर थाना क्षेत्र के नंदई गांव में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। ममेरे देवर ने अपनी भाभी की बेरहमी से चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या करने वाला आरोपी अनुज पासवान (पिता मिथिलेश पासवान) मृतका के घर के बगल में ही रहता था।

घर में घुसकर निर्मम हत्या
मृतका सविता देवी (पति रंजीत पासवान) सोमवार को घर में अपनी सास के साथ अकेली थी। उसका पति, जो स्कॉर्पियो ड्राइवर है, उस समय पैसेंजर लेकर कुंभ मेले गया हुआ था। इसी बीच, आरोपी अनुज पासवान घर में घुसा और सास के सामने ही चाकू से गला रेतकर सविता की हत्या कर दी। सास ने चीख-पुकार मचाई, लेकिन आरोपी तब तक वार करता रहा जब तक सविता ने दम नहीं तोड़ दिया।

घटनास्थल से बरामद हुआ खून से सना चाकू
सूचना मिलते ही भदवर थाना प्रभारी अमित कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया। घटनास्थल से खून से सना चाकू भी बरामद किया गया है।

हत्या के पीछे चौंकाने वाली वजह आई सामने
परिजनों के अनुसार, हत्या की वजह एक राज था, जिसे मृतका ने उजागर कर दिया था। बताया जा रहा है कि अनुज पासवान की विवाहित बहन का किसी अन्य युवक से प्रेम संबंध था। सविता ने दोनों को मिलते हुए देख लिया था और यह बात अनुज को बता दी थी। इसके बाद अनुज ने सविता को इस राज को छिपाने के लिए कहा, लेकिन डर था कि कहीं सविता किसी और को यह बात न बता दे। इसी डर से उसने अपनी भाभी की हत्या कर दी।

तीन बच्चों की मां थी सविता
मृतका मूल रूप से डुमरिया थाना क्षेत्र के नोनीसोत भंगिया गांव की रहने वाली थी। उसकी शादी नंदई गांव के रंजीत पासवान (पिता मखन पासवान) से हुई थी। इस घटना के बाद मृतका के तीन मासूम बच्चे बेसहारा हो गए हैं।

पुलिस जांच में जुटी
फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। हत्या ने पूरे गांव को दहला दिया है, और लोग इस निर्मम घटना से स्तब्ध हैं।

रिपोर्ट : दिवाकर मिश्रा ,डुमरिया

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
गया के युवाओं के लिए बड़ा मौका: जिलास्तरीय युवा उत्सव 2025-26 में भाग लेने की अंतिम तिथि 1 दिसंबर, ऐसे करें आवेदन | टिकारी–खैरा–कोंच मुख्य पथ की मरम्मत में करप्शन की बू, सड़क बनने के साथ ही उखड़ने लगी पिच | दिल्ली में अंतर-मंत्रालयीय व्हीलचेयर टेनिस टूर्नामेंट में टिकारी की दिव्य ज्योति ने जीता रजत पदक, राष्ट्रपति भवन में हुई सम्मानित | फतेहपुर में युवक की संदिग्ध मौत पर बवाल, 6 घंटे जाम — परिजनों ने मद्य निषेध टीम पर लगाया पिटाई कर हत्या का आरोप, विभाग ने बताया बेबुनियाद | बेलागंज में देर रात पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियार के साथ कार सवार ITBP जवान गिरफ्तार | हाजीपुर में रेलवे इंजीनियर पर CBI की बड़ी कार्रवाई, इंजीनियर आलोक कुमार की मेज से करीब 1 करोड़ कैश के बंडल बरामद, कई अफसर हिरासत में | कोंच में पत्रकारिता दिवस पर सम्मान समारोह, पत्रकारों को अंगवस्त्र व बुके भेंट | ब्रेकिंग न्यूज | फतेहपुर में दिल दहला देने वाला हादसा: रुई धुनने की मशीन में फंसकर युवक की मौके पर मौत | गया शहर में नौवीं बार जीत! डॉ. प्रेम कुमार ने रचा नया राजनीतिक अध्याय | कोलकाता में सम्मानित हुए गया के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट रूपक सिन्हा, फोटोग्राफी में 40 वर्षों के उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला विशेष सम्मान |