मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

जदयू के जिला सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर टिकारी में बैठक

On: Wednesday, December 4, 2024 4:58 PM


टिकारी संवाददाता: डाकबंगला के प्रांगण में जदयू के पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक बुधवार को सम्पन्न हुई। जिसमें आगामी 7 दिसम्बर को गया में प्रस्तावित जिला कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने और टिकारी विधानसभा क्षेत्र से कार्यकर्ताओं की अच्छी उपस्थिति पर विस्तार से चर्चा किया गया। विधानसभा प्रभारी सह प्रदेश सचिव सत्येन्द्र कुशवाहा ने बैठक को संबोधित करते हुए सम्मेलन के आयोजन व उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डाला और पंचायत स्तर तक के पार्टी पदाधिकारियों को सम्मेलन में सम्मलित होने की अपील की। कुशवाहा ने बताया कि सम्मेलन में बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी, सुमित कुमार सिंह, सांसद कौशलेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री भगवान कुशवाहा सहित सात पार्टी के शीर्ष नेता शामिल होंगे। सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को सरकार की उपलब्धि बताई जाएगी।

उन्होंने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री व पार्टी सुप्रीमो नीतीश कुमार के दूरगामी सोच का परिणाम है कि सूबे में हर तबके का विकास, महिला सशक्तिकरण, लाभकारी योजनाओं का सृजन, जातिगत गणना, युवाओं को रोजगार सहित कई सामाजिक सरोकार के कार्य किये जा रहे है। बैठक की अध्यक्षता कर रहे टिकारी प्रखण्ड अध्यक्ष लक्ष्मी कुशवाहा ने बताया कि सम्मेलन से प्रखण्ड की सभी कमिटी के पदाधिकारी व सदस्य, पंचायत स्तर पर गठित 10 सदस्यीय सक्रिय कार्यकर्ता सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल होंगे। बैठक का संचालन कोंच प्रखण्ड अध्यक्ष जमिलु रहमान ने की। इस अवसर पर चंद्रशेखर सिंह, नन्दकिशोर ठाकुर, सतीश कुशवाहा, अंसारुल हक, मो सद्दाम, तपेश्वर यादव, कैलाश चंद्रवंशी, कवींद्र सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि डॉ अशोक कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
कोलकाता में सम्मानित हुए गया के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट रूपक सिन्हा, फोटोग्राफी में 40 वर्षों के उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला विशेष सम्मान | मीडिया की अमानवीयता: धर्मेंद्र की मौत की फर्जी खबर फैलाकर शर्मसार हुआ भारतीय मीडिया, हेमा मालिनी ने लगाई लताड़ | गया में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन, नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा और 16 कारतूस मिले | टिकारी विधानसभा के 415 मतदान केंद्रों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां, कड़ी सुरक्षा में कल सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान | मतदान की तैयारी पूरी, टिकारी विधानसभा के 415 बूथों पर होगी मतदान | विरोध से श्रद्धा तक: हरियाणा की खाप पंचायतों ने संत रामपाल जी महाराज को दिया ‘मानवता रक्षक’ और ‘किसान रक्षक’ सम्मान | ब्रेकिंग न्यूज: गया में तेज रफ्तार हाईवा ने ली एक युवक की जान, दूसरा अस्पताल में भर्ती | राष्ट्रगीत “वन्दे मातरम्” के 150 वर्ष पूरे: बोधगया में एनसीसी कैडेट्स ने रचा देशभक्ति का अनोखा संगम | दूसरे चरण के मतदान को लेकर बढ़ाई गई चौकसी, गया पुलिस ने नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा व वायर किया बरामद | बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन ने जारी किया “तेजस्वी प्रण”, हर परिवार को 200 यूनिट फ्री बिजली और ₹500 में गैस सिलेंडर देने का वादा |