पैक्स प्रबंध समिति पर लटका इस्तीफा का तलवार
टिकारी संवाददाता: टिकारी प्रखण्ड के डिहुरा पैक्स प्रबंध समिति के नवनिर्वाचित 10 में से 9 सदस्यों ने मंगलवार को अपने पद से सामूहिक इस्तीफा दे दिया। सदस्यों ने अपना सामूहिक इस्तीफा पत्र सहयोग समिति के संयुक्त निबंधक को सौंपा है। इस्तीफा देने वालों में नवनिर्वाचित सदस्य विनोद यादव, सोमफुलवा देवी, रामप्रवेश पासवान, सुनीता देवी, चिंता देवी, गुड्डू कुमार, सुरेंद्र कुमार यादव, अजीत कुमार सुमन एवं अमरेंद्र शर्मा का नाम शामिल है। हालांकि निबंधक अथवा विभाग द्वारा इस्तीफा स्वीकार किये जाने को लेकर अभी कोई पत्र जारी नही किया गया है। सदस्यों द्वारा दिए गये इस्तीफा पत्र में कहा गया है कि पैक्स प्रबंधक द्वारा बैठक बुलाकर जबरन कार्यवाही पुस्तिका पर हस्ताक्षर करने का दवाब बनाया गया। हस्ताक्षर नही करने पर धमकी व अभद्र टिप्पणी करने का भी आरोप पैक्स अध्यक्ष पर लगाया गया है।
अध्यक्ष के समक्ष उत्पन्न हुई वैधानिक संकट
जानकारी के अनुसार मंगलवार को पैक्स प्रबन्धकारिणी की बैठक बुलाई गई थी। इस हेतु निर्वाचित सभी सदस्यों को पत्र भी जारी किया गया था। प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि बैठक में पैक्स अध्यक्ष, प्रबंधक व दो सदस्य उपस्थित हुए थे। कोरम के अभाव में बैठक की कार्यवाही पूरी नही की गई। उन्होंने बताया कि सदस्यों द्वारा इस्तीफा दिये जाने की जानकारी प्राप्त हुई है। विभाग द्वारा इस बाबत कोई पत्र नही जारी किया गया। इधर पैक्स अध्यक्ष मदन शर्मा ने बताया कि सदस्यों द्वारा लगाये गये आरोप पूर्ण रूप से निराधार है। जब सदस्य बैठक में आये ही नही तो धमकी देने व जबरदस्ती करने का आरोप पूर्ण रूप से तथ्य से परे है। पूर्व में लिए गए निर्णय के अनुसार पैक्स का कार्य किये जायेंगे। इस तरह डिहुरा पैक्स के प्रबंध समिति के गठन का मामला अब इस्तीफा के दाव पेंच में फंस गया है।