मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

फतेहपुर के युवा नेता छोटू यादव समेत कई प्रमुख हस्तियों ने थामा जन सुराज पार्टी का दामन

On: Thursday, December 12, 2024 4:24 PM

फतेहपुर प्रखंड के धरहरा कलां पंचायत के युवा समाजसेवी और लोकप्रिय युवा नेता छोटू यादव ने आज जन सुराज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इसी के साथ धरहरा कलां पंचायत के वार्ड सदस्य दिलीप चौधरी और सामाजिक कार्यकर्ता अर्जुन यादव ने भी पार्टी की सदस्यता ली। इन तीनों के जन सुराज पार्टी से जुड़ने को क्षेत्र में एक अहम राजनीतिक कदम के रूप में देखा जा रहा है।

सदस्यता ग्रहण समारोह के दौरान छोटू यादव ने कहा, “जन सुराज पार्टी की नीतियां और विचारधारा आम जनता के विकास और सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध हैं। मैं इस पार्टी के साथ जुड़कर समाज के हर वर्ग की समस्याओं को हल करने के लिए काम करूंगा।”

इसी कार्यक्रम में दिलीप चौधरी और अर्जुन यादव ने भी पार्टी की विचारधारा को सराहते हुए इसके साथ जुड़ने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि यह पार्टी गांव, गरीब और वंचित वर्गों के उत्थान के लिए काम कर रही है, और वे इसके माध्यम से समाज की सेवा करने के लिए तत्पर हैं।

छोटू यादव, दिलीप चौधरी, और अर्जुन यादव के जन सुराज पार्टी में शामिल होने से पार्टी को क्षेत्र में मजबूत आधार मिलने की संभावना है। इनके समर्थकों में इस कदम को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है।

इन युवा और ऊर्जावान नेताओं के पार्टी से जुड़ने से फतेहपुर प्रखंड और आसपास के क्षेत्रों में जन सुराज पार्टी की पकड़ और मजबूत होगी। अब देखना होगा कि इनकी नई राजनीतिक यात्रा से क्षेत्र में क्या बदलाव आते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
हाजीपुर में रेलवे इंजीनियर पर CBI की बड़ी कार्रवाई, इंजीनियर आलोक कुमार की मेज से करीब 1 करोड़ कैश के बंडल बरामद, कई अफसर हिरासत में | कोंच में पत्रकारिता दिवस पर सम्मान समारोह, पत्रकारों को अंगवस्त्र व बुके भेंट | ब्रेकिंग न्यूज | फतेहपुर में दिल दहला देने वाला हादसा: रुई धुनने की मशीन में फंसकर युवक की मौके पर मौत | गया शहर में नौवीं बार जीत! डॉ. प्रेम कुमार ने रचा नया राजनीतिक अध्याय | कोलकाता में सम्मानित हुए गया के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट रूपक सिन्हा, फोटोग्राफी में 40 वर्षों के उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला विशेष सम्मान | मीडिया की अमानवीयता: धर्मेंद्र की मौत की फर्जी खबर फैलाकर शर्मसार हुआ भारतीय मीडिया, हेमा मालिनी ने लगाई लताड़ | गया में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन, नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा और 16 कारतूस मिले | टिकारी विधानसभा के 415 मतदान केंद्रों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां, कड़ी सुरक्षा में कल सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान | मतदान की तैयारी पूरी, टिकारी विधानसभा के 415 बूथों पर होगी मतदान | विरोध से श्रद्धा तक: हरियाणा की खाप पंचायतों ने संत रामपाल जी महाराज को दिया ‘मानवता रक्षक’ और ‘किसान रक्षक’ सम्मान |