देवब्रत मंडल
गया। सोमवार को इनर व्हील क्लब ऑफ गया सिटी के सौजन्य से +2 चंदौती हाई स्कूल में साइबर क्राइम पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिविल लाइन थाना में पदस्थापित सब-इंस्पेक्टर प्रीति सिंह ने हिस्सा लिया। उन्होंने साइबर अपराध के बढ़ते खतरों और उससे बचने के उपायों पर विस्तार से चर्चा की।
सतर्कता के लिए दिए महत्वपूर्ण टिप्स
सब-इंस्पेक्टर प्रीति सिंह ने बताया कि कंप्यूटर, मोबाइल और इंटरनेट के माध्यम से होने वाली धोखाधड़ी को साइबर अपराध कहते हैं। उन्होंने कहा, “आज हर व्यक्ति को साइबर क्राइम से बचने के लिए सतर्क रहने की जरूरत है। किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और अज्ञात व्यक्ति के साथ पर्सनल जानकारी साझा करने से बचें।”
उन्होंने विशेष रूप से सोशल मीडिया पर सतर्कता बरतने और अंजान लोगों से पैसों के लेन-देन में सावधानी रखने की सलाह दी। यदि किसी के साथ साइबर अपराध होता है, तो 1930 नंबर पर संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।
साइबर क्राइम से बचने के उपाय:
- अज्ञात लिंक और APK फ़ाइलों पर क्लिक न करें।
- अपनी निजी जानकारी किसी के साथ साझा न करें।
- सोशल मीडिया पर सतर्क रहें और अनजान लोगों से संपर्क से बचें।
- घर के सभी सदस्यों को साइबर सुरक्षा की जानकारी दें।
समाज को जागरूक करने की पहल
कार्यक्रम में इनर व्हील क्लब की अध्यक्षा मुक्ता अग्रवाल, चार्टर प्रेजिडेंट शिखा रानी, पीपी प्रभा, चंद्रलेखा, निशा सेठ, मंदाकिनी, और एडिटर प्रीति कुमारी सहित कई सदस्य मौजूद रहीं। सभी ने कार्यक्रम के जरिए समाज को साइबर अपराध से बचने के लिए जागरूक करने का संकल्प लिया। यह कार्यक्रम न केवल छात्रों बल्कि समाज के हर वर्ग के लिए प्रेरणादायक रहा, जिसमें जागरूकता को ही सुरक्षा का सबसे बड़ा माध्यम बताया गया।