मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में मांझी का बड़ा ऐलान, टिकारी से अनिल कुमार होंगे उम्मीदवार

On: Tuesday, September 23, 2025 4:32 PM

अनिल कुमार के पक्ष में उतरे एनडीए नेता, मंच से मांझी ने दिया जीत का मंत्र

टिकारी संवाददाता: पंचानपुर स्थित रामेश्वर बाग मैदान में रविवार को आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में एनडीए के सभी घटक दलों के प्रदेश स्तरीय नेता शामिल हुए। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने स्पष्ट घोषणा करते हुए कहा कि “टिकारी से मौजूदा विधायक डॉ. अनिल कुमार ही एनडीए के उम्मीदवार होंगे।”

मांझी ने कहा कि देश और बिहार में एनडीए की सरकार ने अभूतपूर्व विकास कार्य किए हैं। जनता अब विरोधियों की सच्चाई को जान चुकी है और 2025 में फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए ऐतिहासिक बहुमत के साथ सत्ता में लौटेगा। अपने मगही अंदाज में कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए मांझी ने डॉ. अनिल कुमार के पक्ष में प्रचार की अपील की। मंच से भाजपा, जदयू, हम, रालोसपा और लोजपा के नेताओं ने भी एकजुट होकर डॉ. कुमार को भारी मतों से जिताने का आह्वान किया।

नेताओं ने गिनाईं उपलब्धियां

कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा पश्चिमी जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश चिंटू ने की, जबकि संचालन जदयू जिलाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद और धन्यवाद ज्ञापन प्रो. चंद्रशेखर सिंह ने किया। मौके पर जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन, पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह, रालोसपा प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी, पूर्व मंत्री नागमणि, हम नेता नारायण मांझी और लोजपा जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह सहित कई नेताओं ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया।

वहीं विधायक डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि आगामी कार्यकाल में कोंच में डिग्री कॉलेज की स्थापना उनकी प्राथमिकता होगी। साथ ही अधूरे पड़े सड़क, पुल-पुलिया और स्कूल भवन के निर्माण कार्य पूरे कराए जाएंगे। उन्होंने दावा किया कि “न्याय के साथ विकास” का वादा उन्होंने पूरा किया है।

‘टिकारी मांगे कमलेश’ पोस्टर पर मांझी नाराज

सम्मेलन के दौरान उस समय अप्रत्याशित स्थिति बन गई जब कुछ कार्यकर्ताओं ने लोजपा (रा.) नेता व टिकारी के पूर्व प्रत्याशी कमलेश शर्मा के समर्थन में “टिकारी मांगे कमलेश” लिखे पोस्टर लहराए। इस पर मांझी नाराज हो गए और मंच से लोजपा (रा.) प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी को संबोधित करते हुए साफ कहा कि “टिकारी से उम्मीदवार सिर्फ अनिल कुमार होंगे, ऐसे कृत्य सही नहीं हैं।” बाद में राजू तिवारी ने मंच पर जाकर मांझी को शांत कराने का प्रयास किया।

बारिश ने डाला व्यवधान

सम्मेलन के बीच अचानक तेज बारिश शुरू हो गई, जिससे पंडाल और मंच पर पानी भरने लगा। भीगने से बचने के लिए कार्यकर्ताओं ने कुर्सियों का सहारा लिया और कई लोग इधर-उधर भागते दिखे। बावजूद इसके कार्यकर्ताओं का उत्साह कम नहीं हुआ। कार्यक्रम में आए कार्यकर्ताओं के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई थी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
बेलागंज में अवैध बालू खनन पर प्रशासन का बड़ा प्रहार: तीन ट्रैक्टर जब्त, एक गिरफ्तार; 51 लाख का जुर्माना | गया सोना लूटकांड: निलंबित रेल थानाध्यक्ष की जमानत पर कल होगी सुनवाई, करोड़ों के सोने की लूट में फंसे हैं ‘खाकी’ वाले | हावड़ा-आनंद विहार के बीच दौड़ेगी अत्याधुनिक ‘अमृत भारत’ एक्सप्रेस, धनबाद-गया के रास्ते 22 जनवरी से शुरू होगा नियमित परिचालन | क्या आपके पास है गयाजी को बेहतर बनाने का आइडिया? नगर निगम के साथ साझा करें अपने विचार, स्कैन करें क्यूआर कोड | ✍️पाठकों की कलम से: क्रांति से दफ्तर तक: एक ‘स्थगित क्रांतिकारी’ की दास्तां | सोना लूटकांड: रक्षक ही बने भक्षक; आधी हकीकत, आधा फसाना और पुलिस की साख पर दाग | बिहार दरोगा परीक्षा को लेकर गया रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय | बिहार पुलिस अवर निरीक्षक परीक्षा को लेकर गया में तैयारियां पूर्ण, 17 केंद्रों पर जिला प्रशासन की पैनी नजर | गया में अवैध बालू खनन पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई: 24 ट्रैक्टर जब्त, 1.33 करोड़ का जुर्माना, माफियाओं में हड़कंप | गया: नवजात मृत्यु दर पर स्वास्थ्य विभाग सख्त; लापरवाही बरतने वाले स्वास्थ्य केंद्रों पर गिरेगी गाज |