मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी पगला मांझी घायल, अस्पताल में भर्ती

On: Friday, January 10, 2025 5:51 AM

गयाः पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ में 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश प्रह्लाद मांझी उर्फ पगला मांझी को गोली लगने से घायल होने की खबर है। उसके पैर में गोली लगी है और उसे मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक, पगला मांझी कई महीनों से फरार चल रहा था और उस पर 10 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।

सितंबर में पुलिस से लूटी थी रिवॉल्वर

सितंबर में प्रह्लाद मांझी उर्फ पगला मांझी और उसके साथियों ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र में डायल 112 के पुलिसकर्मी से रिवॉल्वर लूट ली थी। इस घटना के बाद पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया था, लेकिन पगला मांझी फरार हो गया था। पुलिस को जानकारी मिली थी कि पगला मांझी डेल्हा थाना क्षेत्र के बैरागी मोहल्ले में छिपा हुआ है। इसके बाद मुफस्सिल थाना और डीआईयू की टीम ने गुरुवार देर रात उस इलाके में छापेमारी की।

फायरिंग के दौरान मारा गया जवाबी गोली

घटना स्थल पर मौजूद पुलिस बल एवं अधिकारी

छापेमारी के दौरान पगला मांझी भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन खुद को घिरा देख उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें गोली उसके पैर में लगी। घायल पगला मांझी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। एसपी सिटी रामानंद कौशल ने बताया कि अरेस्टिंग के दौरान अपराधी ने पुलिस बल पर हमला किया। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिससे पगला मांझी घायल हो गया। फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
फतेहपुर में अनियंत्रित ट्रैक्टर दस फीट नीचे गड्ढे में गिरा, छह घायल; दो को गया रेफर | अतिक्रमण पर प्रशासन का बड़ा एक्शन: जेसीबी से चार मकानों के अवैध हिस्से हटे, गांव का रास्ता बहाल | नाना के अंतिम संस्कार से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, तीरमा आहर के पास अनियंत्रित होकर गिरी बाइक | गया में प्रेम-प्रसंग से जुड़ी खौफनाक वारदात: युवक के हाथ-पैर बांधकर गर्दन में मारी गोली, इलाके में दहशत | गया के युवाओं के लिए बड़ा मौका: जिलास्तरीय युवा उत्सव 2025-26 में भाग लेने की अंतिम तिथि 1 दिसंबर, ऐसे करें आवेदन | टिकारी–खैरा–कोंच मुख्य पथ की मरम्मत में करप्शन की बू, सड़क बनने के साथ ही उखड़ने लगी पिच | दिल्ली में अंतर-मंत्रालयीय व्हीलचेयर टेनिस टूर्नामेंट में टिकारी की दिव्य ज्योति ने जीता रजत पदक, राष्ट्रपति भवन में हुई सम्मानित | फतेहपुर में युवक की संदिग्ध मौत पर बवाल, 6 घंटे जाम — परिजनों ने मद्य निषेध टीम पर लगाया पिटाई कर हत्या का आरोप, विभाग ने बताया बेबुनियाद | बेलागंज में देर रात पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियार के साथ कार सवार ITBP जवान गिरफ्तार | हाजीपुर में रेलवे इंजीनियर पर CBI की बड़ी कार्रवाई, इंजीनियर आलोक कुमार की मेज से करीब 1 करोड़ कैश के बंडल बरामद, कई अफसर हिरासत में |