गयाः पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ में 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश प्रह्लाद मांझी उर्फ पगला मांझी को गोली लगने से घायल होने की खबर है। उसके पैर में गोली लगी है और उसे मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक, पगला मांझी कई महीनों से फरार चल रहा था और उस पर 10 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।
सितंबर में पुलिस से लूटी थी रिवॉल्वर
सितंबर में प्रह्लाद मांझी उर्फ पगला मांझी और उसके साथियों ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र में डायल 112 के पुलिसकर्मी से रिवॉल्वर लूट ली थी। इस घटना के बाद पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया था, लेकिन पगला मांझी फरार हो गया था। पुलिस को जानकारी मिली थी कि पगला मांझी डेल्हा थाना क्षेत्र के बैरागी मोहल्ले में छिपा हुआ है। इसके बाद मुफस्सिल थाना और डीआईयू की टीम ने गुरुवार देर रात उस इलाके में छापेमारी की।
फायरिंग के दौरान मारा गया जवाबी गोली
छापेमारी के दौरान पगला मांझी भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन खुद को घिरा देख उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें गोली उसके पैर में लगी। घायल पगला मांझी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। एसपी सिटी रामानंद कौशल ने बताया कि अरेस्टिंग के दौरान अपराधी ने पुलिस बल पर हमला किया। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिससे पगला मांझी घायल हो गया। फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।