मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

बिजली की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

On: Thursday, September 26, 2024 3:45 PM

रिपोर्ट – दिवाकर मिश्रा ,डुमरिया

डुमरिया: प्रखंड क्षेत्र के मैगरा थाना के सामने कालिदाह नदी के पास एक दर्दनाक हादसे में बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान बिकुआ कला गांव निवासी 35 वर्षीय सुदर्शन भुईया, पुत्र गनौरा भुईया, के रूप में हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुदर्शन भुईया कालीदह नदी पार कर रहे थे, जब वे बांस के सहारे लगाए गए बिजली के तार से टकरा गए और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। इस दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर डूमरिया-पटना स्टेट हाईवे 69 पर शव रखकर सड़क जाम कर दिया, जिससे दो घंटे तक यातायात बाधित रहा।

ग्रामीणों का आरोप है कि जब इलाके में बिजली कनेक्शन उपलब्ध है, तो फिर बांस के सहारे बिजली के तार क्यों ले जाए जा रहे हैं, जिससे लोगों की जान जोखिम में पड़ रही है। उन्होंने बताया कि कई स्थानों पर बांस के खंभों से बिजली के तार नदी पार करवाए गए हैं, जो बारिश के मौसम में लटकने लगे हैं और कई जगहों पर खतरे का कारण बन गए हैं।

सूचना मिलते ही मैगरा थाना अध्यक्ष सौरभ कुमार और भदवर थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए गया के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा। डूमरिया के बीडीओ द्वारा आश्वासन मिलने के बाद ही ग्रामीणों ने शव उठाने की अनुमति दी।

इस घटना ने इलाके में बिजली आपूर्ति की लापरवाहियों और सुरक्षा उपायों की कमी को लेकर स्थानीय निवासियों में आक्रोश पैदा कर दिया है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
छठ के बाद यात्रियों की भीड़ संभालने को रेलवे तैयार, बिहार-पूर्वांचल के 30 स्टेशनों पर विशेष इंतजाम | फतेहपुर में संदिग्ध हालात में युवक की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, आक्रोशित परिजनों ने गया-रजौली मुख्य सड़क किया जाम | गया में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया भगवान चित्रगुप्त जी महाराज का पूजनोत्सव | रेलकर्मियों के लिए बड़ी राहत : बिहार-झारखंड की मुफ्त बिजली योजना का लाभ अब रेलवे कॉलोनियों में भी मिलेगा – मिथलेश कुमार | ब्रेकिंग न्यूज़ | गया में महिला की गोली मारकर हत्या! टेउसा-सीढ़ रोड पर मिली लाश, इलाके में मचा हड़कंप | गयाजी में दीपावली से एक दिन पहले जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या | गया में राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त छात्र विशाल राज और उसके भाई का शव सड़क किनारे संदिग्ध हालात में मिला, हत्या की आशंका से मची सनसनी | त्योहारों पर रेल व्यवस्था चाक-चौबंद — पीडीडीयू जंक्शन पर डीआरएम ने खुद लिया हालात का जायजा | बेलागंज में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, गया पुलिस ने दो हथियार तस्करों को दबोचा | गया में चुनाव को लेकर सेक्टर पदाधिकारियों की बैठक, जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश |