
गया। माहुरी वैश्य मंडल, गया द्वारा इस वर्ष 41वां मां मथुरासानी महोत्सव भव्य तरीके से आयोजित किया जा रहा है। यह तीन दिवसीय महोत्सव 22 मार्च 2025, शनिवार से शुरू होकर 30 मार्च 2025, रविवार को संपन्न होगा। महोत्सव का शुभारंभ 22 मार्च को माता की भव्य शोभायात्रा से होगा। यह यात्रा माहुरी वैश्य मंडल भवन, गया से निकलकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए मां मथुरासानी मंदिर, जनकपुर पहुंचेगी। वहां श्रद्धालुओं द्वारा विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी और प्रसाद वितरण होगा।
महाआराधना के तहत 25 मार्च 2025, मंगलवार को माता का भव्य जागरण आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम माहुरी वैश्य भवन, गोसाई बाग, गुरुद्वारा रोड में संपन्न होगा, जहां भजन-कीर्तन से भक्तिमय माहौल बनेगा। महोत्सव का समापन 30 मार्च को विशाल भंडारे के साथ होगा, जिसमें श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे। इसके अलावा, 9 मार्च 2025, रविवार को माहुरी वैश्य मंडल भवन में होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा। इस आयोजन में समाज के सभी सदस्यों और उनके परिवारजनों को आमंत्रित किया गया है।