
टिकारी संवाददाता: जीविका द्वारा संचालित पौधशाला के कमरे में असमाजिक तत्वों द्वारा आग लगा दी गई। मामले को लेकर पीड़ित द्वारा टिकारी थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है। टिकारी थाना क्षेत्र के कल्याणपुर ग्राम निवासी अमितेश कुमार द्वारा की गई शिकायत में कहा गया है कि उनकी मां द्वारा गांव में ही जीविका के माध्यम से पौधशाला का संचालन किया जाता है। पौधशाला का सामान रखने के लिए कमरा बनाया गया था। रविवार की रात्रि अज्ञात असमाजिक तत्वों ने कमरे में आग लगा दी। घटना में लाखों के सामान जलकर राख हो गये। पीड़ित द्वारा शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की गई है।