मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

ब्रेकिंग न्यूज: गुरपा थाना क्षेत्र में मद्य निषेध विभाग की बड़ी कार्रवाई, 2600 लीटर देशी शराब बरामद

On: Saturday, October 4, 2025 4:35 AM

गुरपा। थाना क्षेत्र के नौडीहा झुरांग पंचायत अंतर्गत कुंभियातरी गांव के समीप शनिवार की अहले सुबह मद्य निषेध विभाग ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा दिया। विभागीय टीम ने 13 मोटरसाइकिल पर लदे 26 बोरी देशी शराब बरामद किया है। बरामद शराब की मात्रा करीब 2600 लीटर बताई जा रही है।

मद्य निषेध विभाग के निरीक्षक अभिषेक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। जांच में सामने आया कि झारखंड से 13 बाइक सवार शराब की खेप लेकर फतेहपुर की ओर तस्करी कर रहे थे। गश्ती दल को देखते ही तस्कर बाइक पटककर फरार हो गए। इसी दौरान कई बोरियां फट गईं और शराब बह गई। जो बोरी सुरक्षित मिलीं, उन्हें जब्त कर लिया गया है। करीब 400 शराब को जांच के लिए रखा गया है बाकी जब्त शराब की विनष्टीकरण कर दिया गया है।

निरीक्षक ने बताया कि सभी शराब तस्कर  बाइक छोड़कर भागने में सफल रहे। फिलहाल मामले की जांच जारी है और फरार तस्करों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई से इलाके के शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
ब्रेकिंग न्यूज़: गया के चाकंद में भीषण आगलगी, घर में झुलसकर दंपति की मौत  | बेलागंज में सख्त वाहन जांच, 10 वाहनों से ₹91 हजार का जुर्माना, कई वाहन जब्त | गया के खिजरसराय में करंट से तीन की मौत, प्रशासन ने हाईटेंशन तार टूटने की खबरों को किया खारिज | वज़ीरगंज में जीविका का रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला: 1872 युवाओं का पंजीकरण, 938 को मिला रोजगार प्रस्ताव | आरा–गढ़हनी सेक्शन में मेमू ट्रेन से ट्रैक्टर टकराया, लोको पायलट की सतर्कता से टला बड़ा हादसा | गांधी मैदान में मगध पुस्तक मेला सह सांस्कृतिक महोत्सव का भव्य आगाज़, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने किया उद्घाटन | अब से कुछ ही देर में गांधी मैदान में सजेगा ज्ञान और संस्कृति का मंच, मगध पुस्तक मेला उत्सव का उद्घाटन | ब्रेकिंग न्यूज: करियादपूर बाजार पुल के समीप संदिग्ध अवस्था में शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी | गया में जमीन मालिकों को बड़ी राहत: 12–13 साल से रोक सूची में फंसी 6 जमीनें हुईं मुक्त | वायरल वीडियो पर जीतनराम मांझी का तीखा पलटवार, बोले— “मुसहर के बेटे को अब न बदनाम किया जा सकता है, न गुमराह” |