
टिकारी संवाददाता: पंचानपुर बाजार में एक ही रात एक घर सहित पांच दुकानों में लाखों की चोरी की घटना ने स्थानीय पुलिस के कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर दिया है। चोरी की इस बड़ी घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों में दहशत पैदा हो गया है। चोरों ने टिकारी प्रखण्ड के उप प्रमुख गया दत्त शर्मा के दुकान को भी नही बख्शा। घटना के बाद अगले दिन शनिवार को पंचानपुर थाना की पुलिस ने स्थल की जांच की। पुलिस ने डाग स्कवाड भी बुलायी। लेकिन कोई सफलता हाथ नही लगी। जानकारी के अनुसार पंचानपुर बेलागंज मुख्य मार्ग में स्थित रविकांत कुमार रवि के घर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देते हुए सोने का बाला, कानबाली, मंगलसूत्र, टीका, नथिया, टाप्स, कंगन, चार जोड़ा पायल आदि जेवर गहना अपने साथ ले गए। उन्होंने बताया कि इसके अलावे एक लाख 63 हजार नगद भी चोर अपने साथ ले गए। पीड़ित रवि ने बताया कि लगभग सात लाख रुपए के आभूषण व कीमती सामान की चोरी कर ली गयी। उन्होंने बताया कि मकान के नीचे ब्रजेश कुमार की संचालित मा इंटरप्राइजेज के सीमेंट छड़ दुकान से चार लाख नगद सहित जरूरी कागजत व अन्य सामान की चोरी हुई है। किरायेदार ब्रजेश कुमार ने जांच की तो नगदी के साथ घर एवं दुकान में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी उखाड़कर चोर अपने साथ ले गए।

वहीं पंचानपुर गोह मुख्य मार्ग में संचालित श्याम सिनेट्री एवं उपप्रमुख गयादत्त शर्मा के गणेश इंटरप्राइजेज से 15 हजार रुपए नगद सहित अन्य कीमती सामान की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा कर ली। इसके अलावे रघुवंश सिंह के सीमेंट छड़ दुकान में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया। एक साथ पांच जगहों पर हुई चोरी के बाद पंचानपुर थाना की पुलिस हरकत में आई और जांच के लिए एफएसएल की टीम, तकनीकी टीम व श्वान दस्ता को बुलाया। चोरी की घटना को लेकर बाजार के व्यवसायियों ने आक्रोश जताते हुए पुलिस गश्ती और उसकी कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया है। कुछ दिन पूर्व ही खनेटु पंचायत के पूर्व मुखिया के पंचानपुर स्थित घर मे भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसका सुराग आजतक पुलिस नही ढूंढ सकी है। पंचानपुर थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार ने बताया कि घटना के सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है। घटना का शीघ्र सफल उद्भेदन कर लिया जाएगा।