मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

बिहार का इकलौता खिलाड़ी कुंदन करेगा कॉमनवेल्थ पावरलिफ्टिंग गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व

On: Saturday, September 28, 2024 2:07 PM

देवब्रत मंडल

गया के कुंदन कुमार ने बिहार का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। कुंदन का चयन दक्षिण अफ्रीका के सन सिटी में आयोजित होने वाले कॉमनवेल्थ पावरलिफ्टिंग गेम्स 2024 के लिए हुआ है। यह खेल 3 अक्टूबर से 14 अक्टूबर 2024 तक चलेगा, जिसमें कुंदन बिहार से इकलौते खिलाड़ी के रूप में हिस्सा लेंगे।

राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर शानदार प्रदर्शन

कुंदन ने राष्ट्रीय स्तर पर रजत पदक जीतकर अपनी ताकत और प्रतिभा का परिचय दिया था। इसके साथ ही, उन्होंने राज्य स्तर पर पांच स्वर्ण पदक जीतकर अपनी योग्यता साबित की, जिसके बाद उनका चयन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुआ। बैंगलोर में आयोजित प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन के चलते कुंदन को इस प्रतिष्ठित कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए चुना गया।

कुंदन की उपलब्धियां

ऑल इंडिया स्तर पर बेंच प्रेस में कुंदन कुमार की आठवीं रैंक है, जो उनके अद्वितीय कौशल और कठिन परिश्रम का प्रमाण है। कुंदन की यह उपलब्धि न केवल उनके लिए, बल्कि पूरे बिहार के लिए गर्व की बात है।

गया में सम्मान समारोह

कुंदन की इस सफलता पर गया में आयोजित सम्मान समारोह में कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। बिहार पावरलिफ्टिंग फेडरेशन के सचिव अशोक मेहता, नीतीश झा, अजय कुमार, चंदन कुमार, कोच शहजाद आलम, गया कॉलेज के खेल शिक्षक अंजनी कुमार, गया जिला एथलेटिक एसोसिएशन के सचिव जितेंद्र कुमार, दीपक सिंह, रवि पांडे, विकास भारद्वाज सहित कई अन्य महत्वपूर्ण व्यक्तियों ने कुंदन को शुभकामनाएं दीं।

कुंदन कुमार की यह उपलब्धि न केवल बिहार बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणादायक है। अब सभी की नजरें 3 अक्टूबर से शुरू हो रहे कॉमनवेल्थ पावरलिफ्टिंग गेम्स पर हैं, जहां कुंदन से एक और शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
कोलकाता में सम्मानित हुए गया के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट रूपक सिन्हा, फोटोग्राफी में 40 वर्षों के उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला विशेष सम्मान | मीडिया की अमानवीयता: धर्मेंद्र की मौत की फर्जी खबर फैलाकर शर्मसार हुआ भारतीय मीडिया, हेमा मालिनी ने लगाई लताड़ | गया में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन, नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा और 16 कारतूस मिले | टिकारी विधानसभा के 415 मतदान केंद्रों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां, कड़ी सुरक्षा में कल सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान | मतदान की तैयारी पूरी, टिकारी विधानसभा के 415 बूथों पर होगी मतदान | विरोध से श्रद्धा तक: हरियाणा की खाप पंचायतों ने संत रामपाल जी महाराज को दिया ‘मानवता रक्षक’ और ‘किसान रक्षक’ सम्मान | ब्रेकिंग न्यूज: गया में तेज रफ्तार हाईवा ने ली एक युवक की जान, दूसरा अस्पताल में भर्ती | राष्ट्रगीत “वन्दे मातरम्” के 150 वर्ष पूरे: बोधगया में एनसीसी कैडेट्स ने रचा देशभक्ति का अनोखा संगम | दूसरे चरण के मतदान को लेकर बढ़ाई गई चौकसी, गया पुलिस ने नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा व वायर किया बरामद | बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन ने जारी किया “तेजस्वी प्रण”, हर परिवार को 200 यूनिट फ्री बिजली और ₹500 में गैस सिलेंडर देने का वादा |