मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

कोंच ठाकुरबाड़ी मंदिर से चोरी, अष्टधातु की राम-जानकी समेत सात मूर्तियां पार

On: Wednesday, August 13, 2025 1:20 PM

रिपोर्ट: महताब अंसारी ,कोंच संवाददाता

कोंच। कोंच के प्रतिष्ठित ठाकुरबाड़ी मंदिर में बीते दिनों की रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर अष्टधातु की सात बहुमूल्य मूर्तियां चुरा लीं। इन मूर्तियों में भगवान राम, माता जानकी, लक्ष्मण, हनुमान समेत अन्य प्रतिमाएं शामिल हैं। सभी मूर्तियों की ऊंचाई लगभग 10 इंच बताई जा रही है। इस घटना से लोगों में आक्रोश और चिंता का माहौल है।मंदिर के पुजारी ग्राम कोंच निवासी उमेश शर्मा ने बताया कि सुबह मंदिर खोलने पहुंचे तो मुख्य द्वार का ताला टूटा मिला और अंदर रखी सात मूर्तियां गायब थीं। तत्काल इसकी सूचना कोंच थाना पुलिस को दी गई।

सूचना मिलते ही एसआई शिवनंदन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों में बारीकी से जांच शुरू कर दी है। वहीं, चोरी की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु व स्थानीय लोग मंदिर पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई। एसआई शिवनंदन कुमार ने कहा कि मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जल्द ही आरोपियों को पकड़कर मूर्तियां बरामद करने का प्रयास किया जाएगा।

बता दें कि अष्टधातु धातुओं का एक विशेष मिश्रण होता है, जिसमें सोना, चांदी, तांबा, सीसा, जस्ता, टिन, लोहा और पारा शामिल होते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अष्टधातु से बनी मूर्तियां अधिक पवित्र और दीर्घकालिक मानी जाती हैं। इनका ऐतिहासिक और आर्थिक मूल्य भी अत्यधिक होता है, जिसके कारण इनकी चोरी की घटनाएं अक्सर सामने आती हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, ऐसे मामलों में चोरी की गई मूर्तियां अक्सर अंतरराज्यीय गिरोहों द्वारा तस्करी कर बेची जाती हैं, जिनकी तलाश में पुलिस को लंबा समय लग जाता है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
कोलकाता में सम्मानित हुए गया के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट रूपक सिन्हा, फोटोग्राफी में 40 वर्षों के उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला विशेष सम्मान | मीडिया की अमानवीयता: धर्मेंद्र की मौत की फर्जी खबर फैलाकर शर्मसार हुआ भारतीय मीडिया, हेमा मालिनी ने लगाई लताड़ | गया में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन, नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा और 16 कारतूस मिले | टिकारी विधानसभा के 415 मतदान केंद्रों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां, कड़ी सुरक्षा में कल सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान | मतदान की तैयारी पूरी, टिकारी विधानसभा के 415 बूथों पर होगी मतदान | विरोध से श्रद्धा तक: हरियाणा की खाप पंचायतों ने संत रामपाल जी महाराज को दिया ‘मानवता रक्षक’ और ‘किसान रक्षक’ सम्मान | ब्रेकिंग न्यूज: गया में तेज रफ्तार हाईवा ने ली एक युवक की जान, दूसरा अस्पताल में भर्ती | राष्ट्रगीत “वन्दे मातरम्” के 150 वर्ष पूरे: बोधगया में एनसीसी कैडेट्स ने रचा देशभक्ति का अनोखा संगम | दूसरे चरण के मतदान को लेकर बढ़ाई गई चौकसी, गया पुलिस ने नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा व वायर किया बरामद | बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन ने जारी किया “तेजस्वी प्रण”, हर परिवार को 200 यूनिट फ्री बिजली और ₹500 में गैस सिलेंडर देने का वादा |