मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

वज़ीरगंज में जीविका का रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला: 1872 युवाओं का पंजीकरण, 938 को मिला रोजगार प्रस्ताव

On: Tuesday, December 23, 2025 3:26 PM

गया। ग्रामीण बेरोजगार युवाओं को रोजगार, कौशल प्रशिक्षण और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जीविका द्वारा आज वजीरगंज में रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेले का आयोजन किया गया। यह मेला दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (DDU-GKY) के अंतर्गत आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर सिंह ने युवाओं से अपनी रुचि और क्षमता के अनुरूप रोजगार चुनने की अपील की। उन्होंने कहा कि रोजगार मेले में शामिल कंपनियां हाथों-हाथ ऑफर लेटर दे रही हैं, इसलिए युवाओं को इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाना चाहिए।

मेले में कुल 1,872 युवाओं ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 938 युवाओं का चयन रोजगार हेतु प्रस्ताव पत्र (ऑफर लेटर) के लिए किया गया। इसके साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीण युवाओं ने DDU-GKY के अंतर्गत निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण तथा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के माध्यम से स्वरोजगार के लिए भी पंजीकरण कराया।

मेले में युवाओं को विभिन्न कंपनियों में उपलब्ध रोजगार अवसरों की जानकारी दी गई, वहीं स्वरोजगार से जुड़ी योजनाओं, प्रशिक्षण और परामर्श पर भी मार्गदर्शन किया गया। आसपास के प्रखंडों से आए युवाओं की सक्रिय भागीदारी ने मेले की सफलता को और मजबूत किया।

मंच से प्रबंधक (रोजगार) विमलेश विक्रांत ने DDU-GKY के अंतर्गत उपलब्ध रोजगार अवसरों, प्रशिक्षण की प्रक्रिया और लाभों की विस्तृत जानकारी दी। मेले में विभिन्न निजी कंपनियों के साथ-साथ जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान और DRCC ने भी स्टॉल लगाकर युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार के लिए परामर्श प्रदान किया।

कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख फुलवा देवी, प्रखंड पंचायत समिति सदस्य आनंद मिलिन, थानाध्यक्ष वज़ीरगंज सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे। जीविका की ओर से प्रखंड परियोजना प्रबंधक जुली कुमारी, जीविकोपार्जन विशेषज्ञ पंकज कुमार, क्षेत्रीय समन्वयक सत्येंद्र प्रसाद, संजय कुमार शर्मा, सामुदायिक समन्वयक रूबी कुमारी, मनोज कुमार, राजा लव, सोनी कुमारी सहित जीविका कैडर एवं दीदियों ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कुल मिलाकर, यह रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला ग्रामीण युवाओं के लिए रोजगार और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक प्रभावशाली पहल साबित हुआ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
ब्रेकिंग न्यूज़: गया के चाकंद में भीषण आगलगी, घर में झुलसकर दंपति की मौत  | बेलागंज में सख्त वाहन जांच, 10 वाहनों से ₹91 हजार का जुर्माना, कई वाहन जब्त | गया के खिजरसराय में करंट से तीन की मौत, प्रशासन ने हाईटेंशन तार टूटने की खबरों को किया खारिज | वज़ीरगंज में जीविका का रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला: 1872 युवाओं का पंजीकरण, 938 को मिला रोजगार प्रस्ताव | आरा–गढ़हनी सेक्शन में मेमू ट्रेन से ट्रैक्टर टकराया, लोको पायलट की सतर्कता से टला बड़ा हादसा | गांधी मैदान में मगध पुस्तक मेला सह सांस्कृतिक महोत्सव का भव्य आगाज़, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने किया उद्घाटन | अब से कुछ ही देर में गांधी मैदान में सजेगा ज्ञान और संस्कृति का मंच, मगध पुस्तक मेला उत्सव का उद्घाटन | ब्रेकिंग न्यूज: करियादपूर बाजार पुल के समीप संदिग्ध अवस्था में शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी | गया में जमीन मालिकों को बड़ी राहत: 12–13 साल से रोक सूची में फंसी 6 जमीनें हुईं मुक्त | वायरल वीडियो पर जीतनराम मांझी का तीखा पलटवार, बोले— “मुसहर के बेटे को अब न बदनाम किया जा सकता है, न गुमराह” |