मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

वज़ीरगंज में जीविका का रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला: 1872 युवाओं का पंजीकरण, 938 को मिला रोजगार प्रस्ताव

On: Tuesday, December 23, 2025 3:26 PM

गया। ग्रामीण बेरोजगार युवाओं को रोजगार, कौशल प्रशिक्षण और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जीविका द्वारा आज वजीरगंज में रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेले का आयोजन किया गया। यह मेला दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (DDU-GKY) के अंतर्गत आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर सिंह ने युवाओं से अपनी रुचि और क्षमता के अनुरूप रोजगार चुनने की अपील की। उन्होंने कहा कि रोजगार मेले में शामिल कंपनियां हाथों-हाथ ऑफर लेटर दे रही हैं, इसलिए युवाओं को इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाना चाहिए।

मेले में कुल 1,872 युवाओं ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 938 युवाओं का चयन रोजगार हेतु प्रस्ताव पत्र (ऑफर लेटर) के लिए किया गया। इसके साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीण युवाओं ने DDU-GKY के अंतर्गत निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण तथा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के माध्यम से स्वरोजगार के लिए भी पंजीकरण कराया।

मेले में युवाओं को विभिन्न कंपनियों में उपलब्ध रोजगार अवसरों की जानकारी दी गई, वहीं स्वरोजगार से जुड़ी योजनाओं, प्रशिक्षण और परामर्श पर भी मार्गदर्शन किया गया। आसपास के प्रखंडों से आए युवाओं की सक्रिय भागीदारी ने मेले की सफलता को और मजबूत किया।

मंच से प्रबंधक (रोजगार) विमलेश विक्रांत ने DDU-GKY के अंतर्गत उपलब्ध रोजगार अवसरों, प्रशिक्षण की प्रक्रिया और लाभों की विस्तृत जानकारी दी। मेले में विभिन्न निजी कंपनियों के साथ-साथ जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान और DRCC ने भी स्टॉल लगाकर युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार के लिए परामर्श प्रदान किया।

कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख फुलवा देवी, प्रखंड पंचायत समिति सदस्य आनंद मिलिन, थानाध्यक्ष वज़ीरगंज सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे। जीविका की ओर से प्रखंड परियोजना प्रबंधक जुली कुमारी, जीविकोपार्जन विशेषज्ञ पंकज कुमार, क्षेत्रीय समन्वयक सत्येंद्र प्रसाद, संजय कुमार शर्मा, सामुदायिक समन्वयक रूबी कुमारी, मनोज कुमार, राजा लव, सोनी कुमारी सहित जीविका कैडर एवं दीदियों ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कुल मिलाकर, यह रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला ग्रामीण युवाओं के लिए रोजगार और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक प्रभावशाली पहल साबित हुआ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
बेलागंज में अवैध बालू खनन पर प्रशासन का बड़ा प्रहार: तीन ट्रैक्टर जब्त, एक गिरफ्तार; 51 लाख का जुर्माना | गया सोना लूटकांड: निलंबित रेल थानाध्यक्ष की जमानत पर कल होगी सुनवाई, करोड़ों के सोने की लूट में फंसे हैं ‘खाकी’ वाले | हावड़ा-आनंद विहार के बीच दौड़ेगी अत्याधुनिक ‘अमृत भारत’ एक्सप्रेस, धनबाद-गया के रास्ते 22 जनवरी से शुरू होगा नियमित परिचालन | क्या आपके पास है गयाजी को बेहतर बनाने का आइडिया? नगर निगम के साथ साझा करें अपने विचार, स्कैन करें क्यूआर कोड | ✍️पाठकों की कलम से: क्रांति से दफ्तर तक: एक ‘स्थगित क्रांतिकारी’ की दास्तां | सोना लूटकांड: रक्षक ही बने भक्षक; आधी हकीकत, आधा फसाना और पुलिस की साख पर दाग | बिहार दरोगा परीक्षा को लेकर गया रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय | बिहार पुलिस अवर निरीक्षक परीक्षा को लेकर गया में तैयारियां पूर्ण, 17 केंद्रों पर जिला प्रशासन की पैनी नजर | गया में अवैध बालू खनन पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई: 24 ट्रैक्टर जब्त, 1.33 करोड़ का जुर्माना, माफियाओं में हड़कंप | गया: नवजात मृत्यु दर पर स्वास्थ्य विभाग सख्त; लापरवाही बरतने वाले स्वास्थ्य केंद्रों पर गिरेगी गाज |