मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

टिकारी विधानसभा से जन जाग्रति मंच ने भरी चुनावी हुंकार, दीपक कुमार होंगे प्रत्याशी

On: Wednesday, June 18, 2025 4:23 PM

गया।बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का शंखनाद अब ज़मीनी स्तर पर सुनाई देने लगा है। गया जिले की टिकारी विधानसभा (क्रमांक 231) से एक बड़ी राजनीतिक पहल देखने को मिली है, जहां ‘जन जाग्रति मंच’ ने अपने अध्यक्ष दीपक कुमार को आगामी चुनाव के लिए अपना आधिकारिक उम्मीदवार घोषित कर दिया है। यह ऐलान आज टिकारी में आयोजित एक विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन में हुआ, जहां मंच के हजारों कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित थे। इस मौके पर माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में रंगा हुआ दिखा।

अक्टूबर-नवंबर में संभावित चुनाव, जन जाग्रति मंच ने तेज की तैयारी

बिहार विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है। ऐसे में निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव अक्टूबर या नवंबर में कराए जाने की संभावना जताई जा रही है। इस बार दीपावली और छठ जैसे त्योहारों के मद्देनज़र चुनाव 2 से 3 चरणों में संपन्न हो सकते हैं।
इन संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए जन जाग्रति मंच ने अभी से बूथ स्तर पर अपनी रणनीति और जनसंपर्क अभियान को तेज कर दिया है।

ग्रामीण ज़मीन पर मजबूत पकड़: मंच के पास 15 हजार से अधिक सक्रिय कार्यकर्ता

2014 में गठित जन जाग्रति मंच ने बीते वर्षों में टिकारी विधानसभा क्षेत्र में गहरी जमीनी पकड़ बनाई है। मंच के 1500 प्रीमियम सदस्य और कुल 14,950 सक्रिय सदस्य वर्तमान में विभिन्न गांवों, पंचायतों और मुहल्लों में कार्यरत हैं।
मंच के संयोजक रविन्द्र कुमार ने बताया –

“हमारा संगठन नारा नहीं, समाधान लेकर जनता के बीच जाता है। हर टोले में हमारी टीम पहुंच रखती है। दीपक कुमार को टिकट देने का फैसला कार्यकर्ताओं की सर्वसम्मति और जनता की भावना को देखते हुए लिया गया है।”

दीपक कुमार की भावुक अपील: “यह सिर्फ चुनाव नहीं, टिकारी के भविष्य की लड़ाई है”

जनसभा को संबोधित करते हुए दीपक कुमार ने अपने संबोधन में कहा –

“रास्ता चाहे जितना कठिन हो, मंजिल वहीं है जहाँ आप सबका साथ है। मैंने यह फैसला किसी राजनीतिक महत्वाकांक्षा से नहीं, बल्कि टिकारी की आवाज़ को बुलंद करने के लिए लिया है। अब समय है कि हम सब मिलकर इस क्षेत्र का खोया हुआ सम्मान वापस लाएं।”
उन्होंने क्षेत्र की शिक्षा, स्वास्थ्य, रोज़गार और महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाने की बात कही।

टिकारी विधानसभा: जातीय और सामाजिक समीकरणों वाला एक निर्णायक क्षेत्र

टिकारी विधानसभा क्षेत्र गया जिले का एक प्रमुख ग्रामीण इलाका है, जहां 2020 में कुल 3,10,262 मतदाता थे, जो 2024 तक बढ़कर 3,18,059 हो गए। यहां की जनसंख्या में 23.88% अनुसूचित जाति और करीब 5.9% मुस्लिम आबादी शामिल है।
पिछले चुनाव में यहां कड़ी टक्कर देखने को मिली थी, जहां हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के अनिल कुमार ने मात्र 2,630 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी। यह आंकड़ा बताता है कि यहां हर वोट की अहमियत है और जनता का मूड निर्णायक हो सकता है। जन जाग्रति मंच की इस घोषणा ने टिकारी के राजनीतिक समीकरणों में हलचल ला दी है। एक युवा नेतृत्व, जमीनी संगठन और जनसमस्याओं पर केंद्रित एजेंडा इस चुनाव को नई दिशा देने की ओर इशारा कर रहा है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने की तैयारी तेज,बैकलॉग मामलों के निपटारे पर जोर, बैंक–इंश्योरेंस अधिकारियों के साथ बैठक | टीटीई का ऐप तुरंत पकड़ लेगा फर्जी टिकट, डीडीयू मंडल में चला जागरूकता अभियान, यात्रियों को बताई गई अनारक्षित टिकट की खास सुरक्षा विशेषताएँ | मानपुर जंक्शन से तीन क्विंटल सूखी लकड़ियां जब्त: मगध लाइव की अंडरकवर रिपोर्ट का फिर दिखा असर, रेलवे सुरक्षा बल की कार्रवाई से खुला अवैध नेटवर्क का सच | गया जंक्शन पर पानी लेने उतरी और ट्रेन छूट गई, RPF ने कुछ ही मिनटों में महिला को सुरक्षित पति के सुपुर्द किया | अतरी में मनमानी पर उतरा सिस्टम: एक साल से वृद्धापेंशन की गुहार लगाते-लगाते थक गए 70 वर्षीय विशेशर चौधरी, ऑपरेटर बोला– बहुत एडवांस बन रहा है, देखते हैं किससे पेंशन बनवाता है | फतेहपुर के चर्चित शिवम हत्याकांड का फरार आरोपी नित्यानंद गिरफ्तार, लोकेशन ऑन होते ही पुलिस ने दबोचा | ब्रेकिंग न्यूज: फतेहपुर के भारे मोड़ पुल पर फिर हुआ हादसा, दो युवक बाइक समेत नहर में गिरे, एक फरार, दूसरा गंभीर रूप से घायल | बेलागंज में अपराधी बेखौफ, थाना से कुछ कदम दूर महिला से 48 हजार की लूट | फोन पर बोली थी – मेरी हत्या कर दी जाएगी , अगले ही दिन फंदे से लटकी मिली नवविवाहिता | बोधगया में अंतरराष्ट्रीय बौद्ध समागम का भव्य आगाज: विश्व शांति के लिए त्रिपिटक पूजा और यात्रा का शुभारंभ |