मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

मद्य निषेध की कार्रवाई में फिर पकड़ी गई 160 बोतल विदेशी शराब, अवैध शराब कारोबार में संलिप्त दो लोग दबोचे गए

On: Saturday, February 22, 2025 3:25 PM

Report By: Deobarat Mandal

गया जिले में मद्य निषेध विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 160 बोतल विदेशी शराब जब्त की तथा दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसके अलावा, तस्करी में इस्तेमाल हो रहे दो वाहनों (एक टेम्पो और एक बाइक) को भी सीज़ किया गया।

गुप्त सूचना पर हुई छापेमारी

कार्रवाई की शुरुआत बाराचट्टी थाना क्षेत्र के जयगीर मोड़ पर हुई, जहां उपेंद्र कुमार नामक आरोपी को 145 बोतल विदेशी शराब के साथ टेम्पो से पकड़ा गया। पूछताछ में पता चला कि उपेंद्र झारखंड से शराब लाकर गया में बेच रहा था। वह धनगाई थाना के पतलुका गांव का निवासी है। इसी बीच, डोभी थाना क्षेत्र के बरह मोरिया गांव में पवन कुमार नामक दूसरे आरोपी को 15 बोतल शराब के साथ बाइक से पकड़ा गया। उसकी बाइक भी जब्त कर ली गई। इस अभियान का नेतृत्व मद्य निषेध थानाध्यक्ष प्रभात विद्यार्थी ने किया। टीम में सहायक अवर निरीक्षक रंजीत कुमार साह समेत अन्य सदस्य शामिल थे।

इसके अलावा, गया पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर आठ अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया।गया एसएसपी के हवाले से बताया गया है अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गुलाबचंद चौधरी, पे० श्याम चौधरी, सा० मलसा, थाना मुफस्सिल, चमेली देवी, पे० चैतु मांझी, सा० गुलजार बिगहा, थाना मगध मेडिकल, कौशल कुमार, पे० दुर्गा प्रसाद, सा० परसोहदा, थाना गुरारू, रणधीर कुमार उर्फ भीम कुमार, पे० रामाशीष प्रसाद, सा० मन्दा कोईरी बिगहा, थाना गुरूआ, रिपु यादव, पे० स्व० मुंशी यादव, सा० सेवरा टोलादाहा, थाना मैगरा, राजेष कुमार, पे० बासुदेव यादव, सा० अरंगा, पप्पु कुमार, पे० महेश यादव, सा० तेतरिया, सुजीत कुमार, पे० राजेन्द्र यादव, सा० कोकथा, तीनों थाना फतेहपुर, गया को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी जगहों से 73.935 लीटर विदेशी शराब, 10 लीटर विदेशी वियर शराब व दो मोटरसाईकिल जब्त किया गया है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
कोलकाता में सम्मानित हुए गया के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट रूपक सिन्हा, फोटोग्राफी में 40 वर्षों के उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला विशेष सम्मान | मीडिया की अमानवीयता: धर्मेंद्र की मौत की फर्जी खबर फैलाकर शर्मसार हुआ भारतीय मीडिया, हेमा मालिनी ने लगाई लताड़ | गया में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन, नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा और 16 कारतूस मिले | टिकारी विधानसभा के 415 मतदान केंद्रों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां, कड़ी सुरक्षा में कल सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान | मतदान की तैयारी पूरी, टिकारी विधानसभा के 415 बूथों पर होगी मतदान | विरोध से श्रद्धा तक: हरियाणा की खाप पंचायतों ने संत रामपाल जी महाराज को दिया ‘मानवता रक्षक’ और ‘किसान रक्षक’ सम्मान | ब्रेकिंग न्यूज: गया में तेज रफ्तार हाईवा ने ली एक युवक की जान, दूसरा अस्पताल में भर्ती | राष्ट्रगीत “वन्दे मातरम्” के 150 वर्ष पूरे: बोधगया में एनसीसी कैडेट्स ने रचा देशभक्ति का अनोखा संगम | दूसरे चरण के मतदान को लेकर बढ़ाई गई चौकसी, गया पुलिस ने नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा व वायर किया बरामद | बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन ने जारी किया “तेजस्वी प्रण”, हर परिवार को 200 यूनिट फ्री बिजली और ₹500 में गैस सिलेंडर देने का वादा |