मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

गया में मद्य निषेध विभाग की बड़ी कार्रवाई, बालू के ढेर में छिपाकर रखी गई थी भारी मात्रा में विदेशी शराब, दो गिरफ्तार

On: Friday, February 14, 2025 12:55 PM

देवब्रत मंडल

मद्य निषेध विभाग की एक टीम ने शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बोधगया थाना अन्तर्गत रामपुर गाँव में छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब के कई बोतलें बरामद की है। गया जिले के सहायक आयुक्त मद्य निषेध प्रिय रंजन ने बताया छापेमारी के क्रम में अभियुक्त सतिया देवी, पति गुंजन माँझी एवं मुन्ना कुमार, पिता ललन यादव रामपुर निवासी को करीब 135 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने कहा कि शराब बालू में भी छिपाकर रखी गई थी। उन्होंने बताया आरोपियों के घर के सामने मकान बनाने के लिए ईंट, छरी और बालू रखा हुआ था। इसी बालू के ढेर के नीचे प्लास्टिक के बारे में बंद कर कई बोतल विदेशी शराब रखी गई थी। जिसे बल के जवानों ने बालू के अंदर से बोरे में छिपाकर रखी हुई शराब की कई बोतलें निकाला।

इसके अलावा कई और गुप्त स्थान पर छिपकर रखी गई विदेशी शराब के कई कंपनियों के बोतलें बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि गिरफ्तार किए गए लोगों के द्वारा शराब की खरीद बिक्री की जाती है। इसके बाद टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब के साथ दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया अग्रेतर कारवाई करते हुए दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। छापेमारी दल में सअनि अंजनी कुमार, चन्दन कुमार ठाकुर सशस्त्र सैप बल व गृहरक्षक शामिल थे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
उप मुख्यमंत्री का टेपा-फतेहपुर में जिला उपाध्यक्ष प्रो. वेंकटेश शर्मा के नेतृत्व में भव्य स्वागत | गया जंक्शन पर ऑपरेशन यात्री सुरक्षा में बड़ी सफलता, एनआरआई महिला का चोरी हुआ iPhone और कैश बरामद, आरोपी गिरफ्तार | गया जंक्शन पर महिला यात्री का मोबाइल चुराकर भाग रहा झारखंड का युवक गिरफ्तार, RPF–GRP की संयुक्त कार्रवाई | छत्तीसगढ़ में ड्यूटी के दौरान गया के CRPF जवान ने खुद को गोली मारकर दी जान, गांव में मातम | बेलागंज में नहर में डूबने से व्यक्ति की मौत, चार दिन पहले मां का हुआ था निधन | चलती ट्रेन में यात्रियों के सामान चोरी करने वाले अंतरराज्यीय अपराधी पकड़े गए, चोरी के दो ट्रॉली बैग बरामद | गया में विजुअल आर्टिस्ट ग्रुप की पेंटिंग प्रतियोगिता, 200 से अधिक बच्चों ने दिखाई कला की चमक | खिजरसराय में महिला पर लोहे की रॉड से हमला, सोने की चेन लूटकर आरोपी फरार | गया जंक्शन पर आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई: फुटओवर ब्रिज के नीचे से 84.5 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद | लोको कॉलोनी और खरखुरा कॉलोनी के 135 कर्मचारी आवास तोड़े जाएंगे, देखें परित्यक्त घोषित किए गए आवासों की सूची |