देवब्रत मंडल
नववर्ष के पहले दिन गया के नए एसएसपी आनंद कुमार और नए सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने अपना अपना कार्यभार संभाल लिया है। एसएसपी और सिटी एसपी दोनों के प्रभार में रहे अपर पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) अनवर जावेद अंसारी ने दोनों को अपना प्रभार सौंपा। इस मौके पर गया जिला पुलिस के वरीय अधिकारी एवं बल के जवानों ने द्वय अधिकारियों का स्वागत किया।
बताते चलें कि आनंद कुमार 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। जो गया में कार्यभार संभालने से पहले भागलपुर जिले के एसएसपी थे। वहीं आईपीएस रामानंद कुमार कौशल दरभंगा में बीएमपी-13 के समादेष्टा रह चुके हैं। जिन्हें प्रोनत्ति देते हुए गया के सिटी एसपी का दायित्व सौंपा गया है।
मालूम हो गया के पूर्व एसएसपी आशीष भारती को प्रोन्नति देते हुए बेगूसराय का डीआईजी बनाया गया है। वहीं गया के सिटी एसपी प्रेरणा कुमार की जगह रामानंद कुमार कौशल ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। श्री कौशल इसके पूर्व गया में कार्य कर चुके हैं।