मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

गया के नए एसएसपी आनंद कुमार और सिटी एसपी रामानंद कौशल ने संभाला कार्यभार, एडिशनल एसपी ने सौंपा प्रभार

On: Wednesday, January 1, 2025 2:09 PM

देवब्रत मंडल

फाइल चित्र

नववर्ष के पहले दिन गया के नए एसएसपी आनंद कुमार और नए सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने अपना अपना कार्यभार संभाल लिया है। एसएसपी और सिटी एसपी दोनों के प्रभार में रहे अपर पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) अनवर जावेद अंसारी ने दोनों को अपना प्रभार सौंपा। इस मौके पर गया जिला पुलिस के वरीय अधिकारी एवं बल के जवानों ने द्वय अधिकारियों का स्वागत किया।

बताते चलें कि आनंद कुमार 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। जो गया में कार्यभार संभालने से पहले भागलपुर जिले के एसएसपी थे। वहीं आईपीएस रामानंद कुमार कौशल दरभंगा में बीएमपी-13 के समादेष्टा रह चुके हैं। जिन्हें प्रोनत्ति देते हुए गया के सिटी एसपी का दायित्व सौंपा गया है।

मालूम हो गया के पूर्व एसएसपी आशीष भारती को प्रोन्नति देते हुए बेगूसराय का डीआईजी बनाया गया है। वहीं गया के सिटी एसपी प्रेरणा कुमार की जगह रामानंद कुमार कौशल ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। श्री कौशल इसके पूर्व गया में कार्य कर चुके हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
बेलागंज में देर रात पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियार के साथ कार सवार ITBP जवान गिरफ्तार | हाजीपुर में रेलवे इंजीनियर पर CBI की बड़ी कार्रवाई, इंजीनियर आलोक कुमार की मेज से करीब 1 करोड़ कैश के बंडल बरामद, कई अफसर हिरासत में | कोंच में पत्रकारिता दिवस पर सम्मान समारोह, पत्रकारों को अंगवस्त्र व बुके भेंट | ब्रेकिंग न्यूज | फतेहपुर में दिल दहला देने वाला हादसा: रुई धुनने की मशीन में फंसकर युवक की मौके पर मौत | गया शहर में नौवीं बार जीत! डॉ. प्रेम कुमार ने रचा नया राजनीतिक अध्याय | कोलकाता में सम्मानित हुए गया के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट रूपक सिन्हा, फोटोग्राफी में 40 वर्षों के उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला विशेष सम्मान | मीडिया की अमानवीयता: धर्मेंद्र की मौत की फर्जी खबर फैलाकर शर्मसार हुआ भारतीय मीडिया, हेमा मालिनी ने लगाई लताड़ | गया में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन, नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा और 16 कारतूस मिले | टिकारी विधानसभा के 415 मतदान केंद्रों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां, कड़ी सुरक्षा में कल सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान | मतदान की तैयारी पूरी, टिकारी विधानसभा के 415 बूथों पर होगी मतदान |