मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

गया में हुआ बड़ा हादसा: रील्स बनाने के दौरान नदी में डूबने से पांच बच्चों की मौत

On: Thursday, September 25, 2025 2:43 PM

एक साथ पांच जनाजों से रो पड़ा पूरा मोहल्ला

बेलागंज। गुरुवार की दोपहर बेलागंज के छोटी मस्जिद मोहल्ला के लिए एक काला दिन साबित हुआ, जब एक ही मोहल्ले के पांच बच्चों के शव एक साथ उनके घर पहुंचे। घटना के बाद से पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है और हर कोई गमगीन है।

जानकारी के अनुसार, छोटी मस्जिद मोहल्ला के करीब बारह बच्चे गुरुवार को इंटर का फॉर्म भरने के लिए प्रखंड स्थित नागार्जुन उच्च विद्यालय, पनारी गए थे। विद्यालय में फॉर्म भरने के बाद सभी बच्चे खिजरसराय थाना क्षेत्र के केनी गांव के पास स्थित फल्गु नदी किनारे पहुंच गए। बताया जाता है कि इसी दौरान कुछ बच्चे नदी किनारे रील बना रहे थे। तभी अचानक एक-एक कर कई बच्चे नदी के गहरे गड्ढे में डूबने लगे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बच्चों के डूबने की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और बचाव कार्य शुरू किया। स्थानीय लोगों की मदद से पांच बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि दो बच्चों को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया। वहीं, पांच बच्चों की डूबकर मौत हो गई।

मृतकों में मोहल्ले के 12 वर्षीय मो. शरिक (पिता मो. मुमताज), 13 वर्षीय मो. साहब (पिता मो. शाहिद), 14 वर्षीय मो. अनस (पिता मो. मिस्टर), 15 वर्षीय मो. कैफ (पिता मो. मकसूद) और 16 वर्षीय मो. सूफियान (पिता मो. शमशेर) शामिल हैं। सभी बच्चों की उम्र 12 से 16 वर्ष के बीच बताई गई है।

घटना की सूचना मिलने पर प्रशासन ने सभी शवों को गया भेज दिया। हालांकि, शोकाकुल परिजन पोस्टमार्टम कराने को तैयार नहीं हुए और सीधे शवों को अपने घर ले आए। देर शाम जब एक साथ पांच बच्चों के शव मोहल्ले में पहुंचे तो परिजनों के चीत्कार और मातमी माहौल ने पूरे बेलागंज बाजार व आसपास के गांवों को गमगीन कर दिया। बड़ी संख्या में लोग बच्चों के देखने के लिए जुट गए। यह दर्दनाक हादसा न केवल परिजनों बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए अविस्मरणीय त्रासदी बन गया है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
कोलकाता में सम्मानित हुए गया के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट रूपक सिन्हा, फोटोग्राफी में 40 वर्षों के उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला विशेष सम्मान | मीडिया की अमानवीयता: धर्मेंद्र की मौत की फर्जी खबर फैलाकर शर्मसार हुआ भारतीय मीडिया, हेमा मालिनी ने लगाई लताड़ | गया में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन, नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा और 16 कारतूस मिले | टिकारी विधानसभा के 415 मतदान केंद्रों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां, कड़ी सुरक्षा में कल सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान | मतदान की तैयारी पूरी, टिकारी विधानसभा के 415 बूथों पर होगी मतदान | विरोध से श्रद्धा तक: हरियाणा की खाप पंचायतों ने संत रामपाल जी महाराज को दिया ‘मानवता रक्षक’ और ‘किसान रक्षक’ सम्मान | ब्रेकिंग न्यूज: गया में तेज रफ्तार हाईवा ने ली एक युवक की जान, दूसरा अस्पताल में भर्ती | राष्ट्रगीत “वन्दे मातरम्” के 150 वर्ष पूरे: बोधगया में एनसीसी कैडेट्स ने रचा देशभक्ति का अनोखा संगम | दूसरे चरण के मतदान को लेकर बढ़ाई गई चौकसी, गया पुलिस ने नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा व वायर किया बरामद | बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन ने जारी किया “तेजस्वी प्रण”, हर परिवार को 200 यूनिट फ्री बिजली और ₹500 में गैस सिलेंडर देने का वादा |