टिकारी संवाददाता: अनुमण्डल अस्पताल के समीप संचालित अवध मेडिकल स्टोर के परिसर में रविवार को निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ अनुराग कुमार ने लोगो को निशुल्क चिकित्सीय परामर्श दिया। शिविर के आयोजक चंदन सिंह ने बताया कि शिविर में लगभग सौ की संख्या में मरीजों को चिकित्सीय परामर्श के साथ साथ निशुल्क दवाई भी वितरण किया गया। डॉ अनुराग कुमार द्वारा त्वचा संबंधी रोग का इलाज किया गया व उचित परामर्श दिया गया। डॉ कुमार ने बताया कि पसीने से दाद, खाज, खुजली, एलर्जी, संक्रमण व सिरोसिस की परेशानी बढ़ती है। ऐसी परेशानी आने पर लोगो से स्वयं उपचार नही करने की अपील की। शिविर के आयोजन में विपुल कुमार व विश्वजीत कुमार ने सहयोग किया।
Latest News
गया शहर में नौवीं बार जीत! डॉ. प्रेम कुमार ने रचा नया राजनीतिक अध्याय
November 14, 2025






