मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

मऊ थाना में पांच गांवों को शामिल करने की मांग, पूर्व जिला पार्षद ने एसएसपी को सौंपा ज्ञापन

On: Friday, September 26, 2025 3:36 PM

टिकारी। मऊ थाना क्षेत्र में विस्तार की मांग जोर पकड़ रही है। मऊ निवासी व पूर्व जिला पार्षद सत्येंद्र नारायण ने शुक्रवार को एसएसपी गया आनंद कुमार से मुलाकात कर श्रीगांव, केर, उर विशुनपुर, रसलपुर और अखनपुर गांव को मऊ थाना के अंतर्गत लाने की मांग की।

एसएसपी से मुलाकात के दौरान पूर्व पार्षद ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि मऊ थाना के गठन के समय इन गांवों को शामिल नहीं किया गया, जबकि इनकी भौगोलिक स्थिति मऊ से जुड़ी हुई है और यहां के लोगों को प्रशासनिक कार्यों के लिए मऊ थाना आना ही अधिक सुविधाजनक है।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में श्रीगांव और केर गांव कोंच थाना क्षेत्र में, चैता पंचायत का उर विशुनपुर गांव अलीपुर थाना क्षेत्र में, जबकि केसपा पंचायत का अखनपुर और संडा पंचायत का रसलपुर गांव भी अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आते हैं। इससे ग्रामीणों को थाना संबंधी कार्यों में अनावश्यक दूरी और परेशानी झेलनी पड़ती है।

सत्येंद्र नारायण ने यह भी कहा कि भविष्य में मऊ को प्रखंड बनाने का प्रस्ताव विचाराधीन है, ऐसे में इन गांवों को मऊ थाना में शामिल करने से स्थानीय लोगों को प्रशासनिक और कानूनी सहायता समय पर मिल सकेगी। एसएसपी आनंद कुमार ने ज्ञापन प्राप्त करने के बाद आश्वासन दिया कि मांग की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
बेलागंज में अवैध बालू खनन पर प्रशासन का बड़ा प्रहार: तीन ट्रैक्टर जब्त, एक गिरफ्तार; 51 लाख का जुर्माना | गया सोना लूटकांड: निलंबित रेल थानाध्यक्ष की जमानत पर कल होगी सुनवाई, करोड़ों के सोने की लूट में फंसे हैं ‘खाकी’ वाले | हावड़ा-आनंद विहार के बीच दौड़ेगी अत्याधुनिक ‘अमृत भारत’ एक्सप्रेस, धनबाद-गया के रास्ते 22 जनवरी से शुरू होगा नियमित परिचालन | क्या आपके पास है गयाजी को बेहतर बनाने का आइडिया? नगर निगम के साथ साझा करें अपने विचार, स्कैन करें क्यूआर कोड | ✍️पाठकों की कलम से: क्रांति से दफ्तर तक: एक ‘स्थगित क्रांतिकारी’ की दास्तां | सोना लूटकांड: रक्षक ही बने भक्षक; आधी हकीकत, आधा फसाना और पुलिस की साख पर दाग | बिहार दरोगा परीक्षा को लेकर गया रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय | बिहार पुलिस अवर निरीक्षक परीक्षा को लेकर गया में तैयारियां पूर्ण, 17 केंद्रों पर जिला प्रशासन की पैनी नजर | गया में अवैध बालू खनन पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई: 24 ट्रैक्टर जब्त, 1.33 करोड़ का जुर्माना, माफियाओं में हड़कंप | गया: नवजात मृत्यु दर पर स्वास्थ्य विभाग सख्त; लापरवाही बरतने वाले स्वास्थ्य केंद्रों पर गिरेगी गाज |