टिकारी। मऊ थाना क्षेत्र में विस्तार की मांग जोर पकड़ रही है। मऊ निवासी व पूर्व जिला पार्षद सत्येंद्र नारायण ने शुक्रवार को एसएसपी गया आनंद कुमार से मुलाकात कर श्रीगांव, केर, उर विशुनपुर, रसलपुर और अखनपुर गांव को मऊ थाना के अंतर्गत लाने की मांग की।
एसएसपी से मुलाकात के दौरान पूर्व पार्षद ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि मऊ थाना के गठन के समय इन गांवों को शामिल नहीं किया गया, जबकि इनकी भौगोलिक स्थिति मऊ से जुड़ी हुई है और यहां के लोगों को प्रशासनिक कार्यों के लिए मऊ थाना आना ही अधिक सुविधाजनक है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में श्रीगांव और केर गांव कोंच थाना क्षेत्र में, चैता पंचायत का उर विशुनपुर गांव अलीपुर थाना क्षेत्र में, जबकि केसपा पंचायत का अखनपुर और संडा पंचायत का रसलपुर गांव भी अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आते हैं। इससे ग्रामीणों को थाना संबंधी कार्यों में अनावश्यक दूरी और परेशानी झेलनी पड़ती है।
सत्येंद्र नारायण ने यह भी कहा कि भविष्य में मऊ को प्रखंड बनाने का प्रस्ताव विचाराधीन है, ऐसे में इन गांवों को मऊ थाना में शामिल करने से स्थानीय लोगों को प्रशासनिक और कानूनी सहायता समय पर मिल सकेगी। एसएसपी आनंद कुमार ने ज्ञापन प्राप्त करने के बाद आश्वासन दिया कि मांग की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।






