मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

आईआईएम के सांस्कृतिक उत्सव में देखने को मिला देशभर के संस्थानों का उत्साह और प्रतिभा

On: Monday, January 29, 2024 4:12 AM

देर रात तक चला आईआईएम बोधगया द्वारा आयोजित एलिगांते-7.0: कार्यक्रम

देवब्रत मंडल

आईआईएम बोधगया ने अपने वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव एलिगांते-7.0 का आयोजन रविवार को किया। जो देर रात तक चला। प्रतिभा और उत्साह के इस तीन दिवसीय उत्सव में देश भर के विभिन्न संस्थानों द्वारा भाग लिया गया। सांस्कृतिक गतिविधियों एवं विभिन्न स्पोर्ट्स प्रतिस्पर्धाओं से भरे इस उत्सव की शुरुआत 26 जनवरी 2024 को सुबह गणतंत्र दिवस समारोह के साथ हुई थी। जिसमें आईआईएम निदेशक प्रो. विनीता एस सहाय द्वारा राष्ट्रीय ध्वजारोहण होते ही समस्त आईआईएम परिसर छात्रों द्वारा राष्ट्रगान से गूँज उठा। तत्पश्चात आईआईएम निदेशक एवं मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट पी. एस. मिन्हास, कमांडेंट, ओटीए, गया द्वारा आईआईएम के नवनिर्मित खेल स्टेडियम का उद्घाटन किया गया, जहां विभिन्न संस्थानों से बोधगया पहुंची खेल टीमों का परिचय कराया गया। आईआईएम बोधगया की निदेशक डॉ. विनीता एस. सहाय ने वहां उपस्थित सभी को संबोधित करते हुए अपने पदों से ऊपर उठ नेतृत्व की भावना के सृजन की आवश्यकता पर ज़ोर दिया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन के दौरान अंतर्दृष्टि साझा की और वार्षिक उत्सव के उद्घाटन की घोषणा की। उत्सव की शुरुआत आईआईएम छात्रों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ हुई, जिसके बाद दर्शकों में शामिल आईआईएम बोधगया के प्रोफेसरों और लेफ्टिनेंट मिन्हास के नेतृत्व में ओटीए की टीम एवं आईआईएम बोधगया के छात्रों के बीच एक क्रिकेट मैच हुआ। दिन में विभिन्न खेल गतिविधियाँ हुईं जिनमें फुटबॉल, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन आदि शामिल रहे और शाम का समापन छात्रों द्वारा प्रतिभा एवं संगीत भरे जैमिंग सत्र के साथ हुआ। स्टूडेंट अफेयर्स कमिटी की चेयरपर्सन प्रो. श्रीलेखा मिश्रा और स्पोर्ट्स कमिटी के चेयरपर्सन प्रो. अमरेश कुमार इस वार्षिकोत्सव के मुख्य आयोजकों में शामिल रहे। उत्सव के दूसरे दिन पूरा ध्यान सुबह से शुरू होने वाले खेल आयोजनों पर केंद्रित रहा। इस दिन ‘नव्यता’ फैशन शो शामिल रहा, जहां इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिज़ाइन एंड टेक्नोलॉजी (आइडिटी), मुजफ्फरपुर, बिहार और आईआईएम बोधगया के छात्रों ने भाग लिया। शाम को छात्रों ने मशहूर गायक और गीतकार असीम शर्मा और दिल्ली स्थित संगीत बैंड ‘तत्वा’ के कला प्रदर्शन का आनंद लिया। समाज के प्रति अपनी ज़िम्मेदारियों का वहन करते हुए इस दिन, आईआईएम बोधगया की सीएसआर कमिटी- ‘प्रगति’ द्वारा महिलाओं को मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में जागरूक करने के लिए ‘हैप्पी पीरियड्स’ मुहिम की शुरुआत की गई। आईआईएम से प्रो. जॉनसन अभिषेक मिंज और प्रो. सुमन चौधरी सहित समस्त ‘प्रगति’ टीम ने केंद्रीय विद्यालय ओटीए और डीएवी पब्लिक स्कूल की छात्राओं को इस संदर्भ में शिक्षित कर ‘नाइन’ द्वारा प्रायोजित निःशुल्क सैनिटरी पैड वितरित किये। उत्सव के अंतिम दिन भी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के साथ-साथ एकल गायन प्रतियोगिता और एकल नृत्य प्रतियोगिता के साथ कार्यक्रमों का सिलसिला जारी रहा। क्रिएटिव डांस एकेडमी, पटना और आईआईएम बोधगया ने एकल और समूह नृत्य प्रदर्शन में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। खेल पुरस्कार वितरण समारोह में निदेशक और अतिथियों ने क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, शतरंज और वॉलीबॉल में उपलब्धियां प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जीते प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण के साथ उत्सव का समापन हुआ। एनआईटी- पटना, आईआईएम- रांची, सेंट ज़ेवियर्स- पटना, एआईएमके- कोलकाता, आईडीटी- मुजफ्फरपुर और एनएसआईटी जैसे संस्थानों की उल्लेखनीय भागीदारी से एलिगांते-7.0 ने सांस्कृतिक आदान-प्रदान और खेल भावना के लिए एक मंच के रूप में कार्य करते हुए एक विविध और समावेशी उत्सव के सभी पहलुओं को चिन्हित किया।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
डीआरएम की अध्यक्षता में ओबीसी एवं एससी/एसटी रेलवे कर्मचारी संगठनों के साथ संवाद, 25 सूत्री मांगों सहित कर्मचारी कल्याण पर विस्तृत चर्चा | नगर आयुक्त ने किया केदारनाथ मार्केट का स्थल निरीक्षण, सुव्यवस्थित और आधुनिक ढंग से विकसित करने के दिए निर्देश | इतिहास रचता बोधगया: 220 मूर्तियों का दान, वैश्विक भिक्खु संघ की उपस्थिति—कल होगा 21वें त्रिपिटक समारोह का भव्य समापन | अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर गया केंद्रीय कारा में जागरूकता कार्यक्रम, गीत-संगीत के बीच बंदियों को बताए गए अधिकार | रेल प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: सासाराम और रफीगंज में विशेष ‘किलेबंदी’ अभियान, बिना टिकट यात्रा कर रहे 825 यात्री पकड़े गए | रात में बाइक उड़ाने वाले चोर कैमरे में कैद, बेलागंज–चाकन्द क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाएं से हड़कंप | गया जी में चौहद्दी के बाहर और चलते वाहन से वसूली हो रही है अवैध वसूली, चार संवेदकों को शोकॉज | गुरारु के वरीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अंजारुल हक के निधन पर डब्लूएचओ कार्यालय में शोकसभा, स्वास्थ्य महकमे में शोक की लहर | फतेहपुर प्रखंड के अजय यादव ने रूस में रचा इतिहास, पावरलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक | गया में मद्य निषेध विभाग की बड़ी कार्रवाई, 40 लाख की विदेशी शराब जब्त, वैशाली का ट्रक चालक गिरफ्तार |