मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

आईआईएम के सांस्कृतिक उत्सव में देखने को मिला देशभर के संस्थानों का उत्साह और प्रतिभा

On: Monday, January 29, 2024 4:12 AM

देर रात तक चला आईआईएम बोधगया द्वारा आयोजित एलिगांते-7.0: कार्यक्रम

देवब्रत मंडल

आईआईएम बोधगया ने अपने वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव एलिगांते-7.0 का आयोजन रविवार को किया। जो देर रात तक चला। प्रतिभा और उत्साह के इस तीन दिवसीय उत्सव में देश भर के विभिन्न संस्थानों द्वारा भाग लिया गया। सांस्कृतिक गतिविधियों एवं विभिन्न स्पोर्ट्स प्रतिस्पर्धाओं से भरे इस उत्सव की शुरुआत 26 जनवरी 2024 को सुबह गणतंत्र दिवस समारोह के साथ हुई थी। जिसमें आईआईएम निदेशक प्रो. विनीता एस सहाय द्वारा राष्ट्रीय ध्वजारोहण होते ही समस्त आईआईएम परिसर छात्रों द्वारा राष्ट्रगान से गूँज उठा। तत्पश्चात आईआईएम निदेशक एवं मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट पी. एस. मिन्हास, कमांडेंट, ओटीए, गया द्वारा आईआईएम के नवनिर्मित खेल स्टेडियम का उद्घाटन किया गया, जहां विभिन्न संस्थानों से बोधगया पहुंची खेल टीमों का परिचय कराया गया। आईआईएम बोधगया की निदेशक डॉ. विनीता एस. सहाय ने वहां उपस्थित सभी को संबोधित करते हुए अपने पदों से ऊपर उठ नेतृत्व की भावना के सृजन की आवश्यकता पर ज़ोर दिया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन के दौरान अंतर्दृष्टि साझा की और वार्षिक उत्सव के उद्घाटन की घोषणा की। उत्सव की शुरुआत आईआईएम छात्रों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ हुई, जिसके बाद दर्शकों में शामिल आईआईएम बोधगया के प्रोफेसरों और लेफ्टिनेंट मिन्हास के नेतृत्व में ओटीए की टीम एवं आईआईएम बोधगया के छात्रों के बीच एक क्रिकेट मैच हुआ। दिन में विभिन्न खेल गतिविधियाँ हुईं जिनमें फुटबॉल, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन आदि शामिल रहे और शाम का समापन छात्रों द्वारा प्रतिभा एवं संगीत भरे जैमिंग सत्र के साथ हुआ। स्टूडेंट अफेयर्स कमिटी की चेयरपर्सन प्रो. श्रीलेखा मिश्रा और स्पोर्ट्स कमिटी के चेयरपर्सन प्रो. अमरेश कुमार इस वार्षिकोत्सव के मुख्य आयोजकों में शामिल रहे। उत्सव के दूसरे दिन पूरा ध्यान सुबह से शुरू होने वाले खेल आयोजनों पर केंद्रित रहा। इस दिन ‘नव्यता’ फैशन शो शामिल रहा, जहां इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिज़ाइन एंड टेक्नोलॉजी (आइडिटी), मुजफ्फरपुर, बिहार और आईआईएम बोधगया के छात्रों ने भाग लिया। शाम को छात्रों ने मशहूर गायक और गीतकार असीम शर्मा और दिल्ली स्थित संगीत बैंड ‘तत्वा’ के कला प्रदर्शन का आनंद लिया। समाज के प्रति अपनी ज़िम्मेदारियों का वहन करते हुए इस दिन, आईआईएम बोधगया की सीएसआर कमिटी- ‘प्रगति’ द्वारा महिलाओं को मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में जागरूक करने के लिए ‘हैप्पी पीरियड्स’ मुहिम की शुरुआत की गई। आईआईएम से प्रो. जॉनसन अभिषेक मिंज और प्रो. सुमन चौधरी सहित समस्त ‘प्रगति’ टीम ने केंद्रीय विद्यालय ओटीए और डीएवी पब्लिक स्कूल की छात्राओं को इस संदर्भ में शिक्षित कर ‘नाइन’ द्वारा प्रायोजित निःशुल्क सैनिटरी पैड वितरित किये। उत्सव के अंतिम दिन भी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के साथ-साथ एकल गायन प्रतियोगिता और एकल नृत्य प्रतियोगिता के साथ कार्यक्रमों का सिलसिला जारी रहा। क्रिएटिव डांस एकेडमी, पटना और आईआईएम बोधगया ने एकल और समूह नृत्य प्रदर्शन में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। खेल पुरस्कार वितरण समारोह में निदेशक और अतिथियों ने क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, शतरंज और वॉलीबॉल में उपलब्धियां प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जीते प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण के साथ उत्सव का समापन हुआ। एनआईटी- पटना, आईआईएम- रांची, सेंट ज़ेवियर्स- पटना, एआईएमके- कोलकाता, आईडीटी- मुजफ्फरपुर और एनएसआईटी जैसे संस्थानों की उल्लेखनीय भागीदारी से एलिगांते-7.0 ने सांस्कृतिक आदान-प्रदान और खेल भावना के लिए एक मंच के रूप में कार्य करते हुए एक विविध और समावेशी उत्सव के सभी पहलुओं को चिन्हित किया।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
कोलकाता में सम्मानित हुए गया के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट रूपक सिन्हा, फोटोग्राफी में 40 वर्षों के उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला विशेष सम्मान | मीडिया की अमानवीयता: धर्मेंद्र की मौत की फर्जी खबर फैलाकर शर्मसार हुआ भारतीय मीडिया, हेमा मालिनी ने लगाई लताड़ | गया में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन, नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा और 16 कारतूस मिले | टिकारी विधानसभा के 415 मतदान केंद्रों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां, कड़ी सुरक्षा में कल सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान | मतदान की तैयारी पूरी, टिकारी विधानसभा के 415 बूथों पर होगी मतदान | विरोध से श्रद्धा तक: हरियाणा की खाप पंचायतों ने संत रामपाल जी महाराज को दिया ‘मानवता रक्षक’ और ‘किसान रक्षक’ सम्मान | ब्रेकिंग न्यूज: गया में तेज रफ्तार हाईवा ने ली एक युवक की जान, दूसरा अस्पताल में भर्ती | राष्ट्रगीत “वन्दे मातरम्” के 150 वर्ष पूरे: बोधगया में एनसीसी कैडेट्स ने रचा देशभक्ति का अनोखा संगम | दूसरे चरण के मतदान को लेकर बढ़ाई गई चौकसी, गया पुलिस ने नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा व वायर किया बरामद | बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन ने जारी किया “तेजस्वी प्रण”, हर परिवार को 200 यूनिट फ्री बिजली और ₹500 में गैस सिलेंडर देने का वादा |