✍️देवब्रत मंडल
गया। ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन, गया शाखा की ओर से 15 अगस्त को 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया। गया स्थित डेलहा साइड बुकिंग कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण केंद्रीय कोषाध्यक्ष हाजीपुर एवं कार्यकारिणी सदस्य, ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (नई दिल्ली) कामरेड मिथिलेश कुमार ने किया।
इस अवसर पर कामरेड मिथिलेश कुमार ने उपस्थित रेल कर्मचारियों को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह दिन केवल राष्ट्रीय पर्व ही नहीं, बल्कि उन सभी बलिदानियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर है, जिन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। साथ ही उन्होंने शहीद बेदी पर पुष्पांजलि अर्पित कर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
उन्होंने अपने संबोधन में यह भी दोहराया कि भले ही यूनियन फिलहाल मान्यता प्राप्त न हो, लेकिन रेल कर्मचारियों के अधिकारों और सुरक्षा के लिए यूनियन हमेशा संघर्षरत रहेगी। उन्होंने वर्तमान में मान्यता प्राप्त यूनियन की गतिविधियों की आलोचना करते हुए कहा कि कर्मचारियों के हितों की अनदेखी कर उन्हें मुश्किल परिस्थितियों में छोड़ दिया गया है।
इस मौके पर शाखा सचिव मुकेश सिंह ने भी कर्मचारियों को उत्साहवर्धक नारे लगवाते हुए संबोधित किया। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम की विरासत को याद करते हुए कहा कि जिस प्रकार सेनानियों ने एकजुट होकर अंग्रेजों से लोहा लिया और अपनी शहादत देकर आजादी दिलाई, उसी तरह आज कर्मचारियों को भी संगठित होकर अपने अधिकारों की रक्षा करनी होगी।
समारोह में गया शाखा अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद, मनोज कुमार, संजीत कुमार, आर.के. अवस्थी, रामप्रवेश प्रसाद (पूर्व अध्यक्ष), मोहम्मद जफर अली, नित्यानंद प्रसाद, अबरार अहमद, बी.के. चौधरी, वीरेंद्र प्रसाद, अजय कुमार सिंह, नीरज कुमार, पंकज कुमार सिंह, श्रीनिवास सिंह, किरण कुमारी, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, प्रमोद कुमार, सुजीत कुमार, रवि राज, धीरज कुमार, युवा अध्यक्ष राकेश कुमार सहित बड़ी संख्या में रेल कर्मचारी मौजूद थे। विशेष रूप से चेकिंग स्टाफ एवं टीआरएस स्टाफ की सक्रिय भागीदारी रही।