रिपोर्ट: देवब्रत मंडल

गया। हरिहर सुब्रमण्यम स्टेडियम में इस वर्ष तीसरे डॉ. फरासत हुसैन मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक किया जाएगा। आयोजन समिति ने इस बार टूर्नामेंट को और व्यापक स्वरूप देते हुए इसे 6 दिवसीय प्रतियोगिता के रूप में तैयार किया है। कुल आठ टीमें इस प्रतिष्ठित फुटबॉल आयोजन में भाग लेंगी, जिनमें गया जिले की चार टीमें तथा बिहार, झारखंड और बंगाल से चार बाहरी टीमें शामिल होंगी।
गया की चार चुनिंदा टीमों को मौका
स्थानीय स्तर पर प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गया जिले की इन चार टीमों को आमंत्रित किया गया है—
- Magadh United Football Academy
- फुटबॉल एकेडमी वाड़ा
- हिंद स्पोर्टिंग क्लब
- ग्राउंड 30 फुटबॉल अकैडमी (साथ ही बोधगया 11 के खिलाड़ियों को भी अवसर दिया जाएगा)
बाहरी राज्यों से मजबूत प्रतिस्पर्धा
टूर्नामेंट को आकर्षक और प्रतिस्पर्धात्मक बनाने के लिए बाहरी टीमों को भी शामिल किया गया है।
- झारखंड से 2 टीमें
- पश्चिम बंगाल से 1 टीम
- बिहार की 1 बाहरी टीम
आयोजन को सफल बनाने के लिए बैठक

प्रतियोगिता की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए शनिवार को एक बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता डॉ. एम. एन. अंजुम ने की। बैठक में आम सहमति बनी कि टूर्नामेंट को सफल और यादगार बनाने के लिए शहर के बिजनेसमैन, बिल्डर, डॉक्टर और सामाजिक कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। समिति ने स्थानीय समाज से सहयोग की अपील भी की।
बैठक में शामिल प्रमुख लोग
बैठक में संरक्षक डॉ. एम. ए. अंजुम के अलावा—
खतीब अहमद, मसूद अख्तर, जावेद अख्तर, हाफिज हसन साहब, राजू भाई, प्रकाश सोलंकी, सैयद नियाजउद्दीन और विश्वजीत चौधरी उपस्थित रहे। सभी ने प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए अपने सुझाव और सहयोग का आश्वासन दिया।
खिलाड़ियों को मिलेगा बड़ा मंच
आयोजकों का कहना है कि यह टूर्नामेंट गया और आसपास के युवाओं के लिए एक मजबूत मंच सिद्ध होगा, जहां वे अपने कौशल को बड़े स्तर पर प्रदर्शित कर सकेंगे। बाहरी प्रदेशों की टीमों के आने से प्रतियोगिता का स्तर और भी ऊंचा होगा।






