मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

डिवाइडर ने फुटपाथी दुकानदारों को दिया नया बाजार, कई दुकानें केपी रोड में गुलजार

On: Saturday, November 23, 2024 2:31 PM

जाम की समस्या कम होने के बजाय और बढ़ गई, आम नागरिक दे रहे दुहाई

देवब्रत मंडल

गया शहर के केपी रोड में फुटपाथ की दुकानों से पहले ही जाम की समस्या थी। रही सही कसर डिवाइडर ने पूरी कर दी है। इस सड़क के डिवाइडर पर दुकानदारों को एक और नया बाजार मिल गया है। एक नहीं सैकड़ों दुकानें इस डिवाइडर पर गुलजार हैं। वहीं सड़क के दोनों किनारों पर अतिक्रमण बरकरार है।
इस सड़क पर डिवाइडर के निर्माण के पीछे जो भी मंशा रही हो। उसके पीछे जाने की दरकार नहीं है। नगर सरकार ने कुछ सोच समझ कर ही डिवाइडर बनवाए होंगे लेकिन परिणाम आज उलट है।

केपी रोड पर दोपहिया, तिनपहिया, चारपहिया वाहनों का भी आना जाना लगा रहता है। वहीं इसी बीच खरीदारी करने वाले भी इसी सड़क पर। पैदल चलना भी आम नागरिक को मुश्किल हो जाता है। कोतवाली थाना के नए भवन बन जाने के बाद लोग उम्मीद कर रहे थे कि इस सड़क पर अतिक्रमण नहीं रहेगा लेकिन हालात सब दृष्टिगोचर होता है। यहीं पर तिपहिया वाहनों का ठहराव भी देखने को मिलता है, जबकि यातायात पुलिस यहां तैनात किए गए हैं लेकिन नतीजा सभी देख रहे हैं।

त्योहारी सीजन हो या फिर लग्न की बात करें तो इस सड़क पर वैसे ही भीड़ बढ़ जाती है। आम दिनों की जहां तक बात की जाए तो उतनी भी सामान्य नहीं, जितनी की आप उम्मीद करते हैं।
सड़क सभी को चलने के लिए बनाई जाती है। डिवाइडर मुश्किलें कम करने के लिए लेकिन यहां तो डिवाइडर ने एक नया बाजार दे रखा है जिसपर सैकड़ों दुकानें गुलजार हैं। जनता तो बेचारी होती है, वो आखिर किससे कहने जाए। कहने के लिए नेता और जनप्रतिनिधि चुनते हैं लेकिन ये सब भी मानो अतिक्रमण करने वाले लोगों को मौन समर्थन करते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
कोलकाता में सम्मानित हुए गया के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट रूपक सिन्हा, फोटोग्राफी में 40 वर्षों के उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला विशेष सम्मान | मीडिया की अमानवीयता: धर्मेंद्र की मौत की फर्जी खबर फैलाकर शर्मसार हुआ भारतीय मीडिया, हेमा मालिनी ने लगाई लताड़ | गया में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन, नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा और 16 कारतूस मिले | टिकारी विधानसभा के 415 मतदान केंद्रों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां, कड़ी सुरक्षा में कल सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान | मतदान की तैयारी पूरी, टिकारी विधानसभा के 415 बूथों पर होगी मतदान | विरोध से श्रद्धा तक: हरियाणा की खाप पंचायतों ने संत रामपाल जी महाराज को दिया ‘मानवता रक्षक’ और ‘किसान रक्षक’ सम्मान | ब्रेकिंग न्यूज: गया में तेज रफ्तार हाईवा ने ली एक युवक की जान, दूसरा अस्पताल में भर्ती | राष्ट्रगीत “वन्दे मातरम्” के 150 वर्ष पूरे: बोधगया में एनसीसी कैडेट्स ने रचा देशभक्ति का अनोखा संगम | दूसरे चरण के मतदान को लेकर बढ़ाई गई चौकसी, गया पुलिस ने नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा व वायर किया बरामद | बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन ने जारी किया “तेजस्वी प्रण”, हर परिवार को 200 यूनिट फ्री बिजली और ₹500 में गैस सिलेंडर देने का वादा |