टिकारी संवाददाता: जिला पदाधिकारी गया जी के आदेशानुसार बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड गया जी के तत्वाधान में 15 दिनों तक लगातार पितृ पक्ष मेला सेवा शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें भारत स्काउट और गाइड गया जी द्वारा करीब 200कैडेट को पितृ पक्ष मेला में सेवा करने हेतु लगाया गया था इस सेवा शिविर में दूर-दूर से आए हुए तीर्थ यात्रियों को स्काउट गाइड द्वारा आवश्यकता अनुसार सेवा कार्य प्रदान किया गया सेवा शिविर में सेवा देने वाले स्काउट गाइड को जिला पदाधिकारी गया जी द्वारा हरिदास सेमिनरी प्लस टू उच्च विद्यालय गया जी में समान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें जिले भर के सभी स्काउट गाइड को सम्मानित किया गया इस सेवा शिविर में सबसे ज्यादा स्काउट गाइड टिकरी अनुमंडल के थे जिसमें प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय टेकरी प्रकाश विद्या मंदिर टिकरी एवं राज इंटर कॉलेज टेकारी के स्काउट गाइड का सहयोग सराहनीय रहा।
अनुमंडल स्तर पर एवं विद्यालय स्तर पर स्काउट गाइड का समान समारोह का आयोजन प्रकाश विद्या मंदिर प्लस टू उच्च विद्यालय टेकरी के परागण में किया गया यह कार्यक्रम जिला संगठन आयुक्त गोपाल कुमार के देखरेख में किया गया जिसमें स्काउट मास्टर प्रकाश विद्या मंदिर के विनोद कुमार यादव एवं बालिका उच्च विद्यालय से रंजीत कुमार एवं टिकारी राज इंटर कॉलेज से डॉक्टर कलीमुद्दीन अंसारी आदि के द्वारा पितृ पक्ष मेला में अच्छा प्रदर्शन करने वाले स्काउट गाइड को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में प्रियांशु कुमारी, प्रतिज्ञा कुमारी, सोनाली कुमारी, रागिनी कुमारी, चांदनी खातून, मनीषा कुमारी, रिया कुमारी, प्रिंसी गुप्ता, खुशबू कुमारी, सूरज कुमार, रौनक कुमार, शुभम कुमार इत्यादि उपस्थित थे ।






