मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

रेलवे में डिजिटल बदलाव: अब टिकट चेकिंग स्टाफ की उपस्थिति होगी बायोमेट्रिक सिस्टम से दर्ज

On: Tuesday, September 2, 2025 5:02 PM

न्यूज डेस्क| भारतीय रेलवे ने अपने टिकट जांच कर्मचारियों (टीटीई) के लिए उपस्थिति दर्ज करने की प्रक्रिया को पूरी तरह डिजिटल बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। अब टीटीई कर्मचारी बायोमेट्रिक साइन-ऑन और साइन-ऑफ प्रणाली के जरिए अपनी ड्यूटी की शुरुआत और समाप्ति दर्ज करेंगे। यह पहल रेलवे संचालन में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाने के साथ-साथ यात्रियों के अनुभव को और बेहतर बनाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, 29 अगस्त 2025 को पूर्व मध्य रेलवे के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर पहली डिजिटल टीटीई लॉबी का उद्घाटन किया गया। इसके बाद इस प्रणाली को कई अन्य मंडलों में भी लागू किया जा चुका है, जिनमें उत्तर रेलवे का बनारस मंडल, पूर्व मध्य रेलवे का सोनपुर मंडल, पश्चिम रेलवे का रतलाम मंडल, मध्य रेलवे के सीएसएमटी, पुणे और सोलापुर, पूर्व रेलवे का मालदा मंडल, दक्षिण पश्चिम रेलवे का मैसूर मंडल, पश्चिम मध्य रेलवे का भोपाल मंडल, दक्षिण रेलवे के मदुरै, पालघाट, त्रिची और कोटा मंडल शामिल हैं। उत्तर मध्य रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे और उत्तर पश्चिम रेलवे जोन में भी इसे चरणबद्ध तरीके से लागू किया जा रहा है, जबकि उत्तर रेलवे का जम्मू मंडल जल्द ही इस सूची में शामिल होगा।

कैसे काम करेगा नया सिस्टम

नई बायोमेट्रिक प्रणाली टिकट परीक्षक लॉबी सिस्टम के साथ एकीकृत की गई है। कर्मचारी आधार-सक्षम बायोमेट्रिक उपकरण का उपयोग करके अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे। यह प्रक्रिया पूरी तरह से छेड़छाड़-रहित, पारदर्शी और गोपनीयता-अनुपालन होगी, जिससे वास्तविक समय में ड्यूटी स्टेटस और कार्य घंटों का सटीक रिकॉर्ड उपलब्ध हो सकेगा।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, इस प्रणाली से कई बड़े फायदे होंगे:

  • सटीक उपस्थिति: अब उपस्थिति रिकॉर्ड पूरी तरह सत्यापन योग्य और सटीक होंगे।
  • रीयल-टाइम डेटा: कर्मचारियों की उपलब्धता और ड्यूटी की स्थिति का रीयल-टाइम में पता चलेगा, जिससे संचालन में तेजी आएगी।
  • उन्नत निगरानी: लॉबी संचालन और कार्य घंटों की बेहतर मॉनिटरिंग हो सकेगी।
  • सुव्यवस्थित तैनाती: यह प्रणाली हैंड-हेल्ड टर्मिनलों (एचएचटी) और ड्यूटी रोस्टर से एकीकृत होगी, जिससे कर्मचारियों की तैनाती अधिक कुशल तरीके से की जा सकेगी।

रेलवे का मानना है कि यह तकनीक न केवल कर्मचारियों की कार्यकुशलता और पारदर्शिता को बढ़ाएगी, बल्कि यात्रियों के लिए भी सेवा की गुणवत्ता में सुधार लाएगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
कोलकाता में सम्मानित हुए गया के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट रूपक सिन्हा, फोटोग्राफी में 40 वर्षों के उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला विशेष सम्मान | मीडिया की अमानवीयता: धर्मेंद्र की मौत की फर्जी खबर फैलाकर शर्मसार हुआ भारतीय मीडिया, हेमा मालिनी ने लगाई लताड़ | गया में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन, नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा और 16 कारतूस मिले | टिकारी विधानसभा के 415 मतदान केंद्रों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां, कड़ी सुरक्षा में कल सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान | मतदान की तैयारी पूरी, टिकारी विधानसभा के 415 बूथों पर होगी मतदान | विरोध से श्रद्धा तक: हरियाणा की खाप पंचायतों ने संत रामपाल जी महाराज को दिया ‘मानवता रक्षक’ और ‘किसान रक्षक’ सम्मान | ब्रेकिंग न्यूज: गया में तेज रफ्तार हाईवा ने ली एक युवक की जान, दूसरा अस्पताल में भर्ती | राष्ट्रगीत “वन्दे मातरम्” के 150 वर्ष पूरे: बोधगया में एनसीसी कैडेट्स ने रचा देशभक्ति का अनोखा संगम | दूसरे चरण के मतदान को लेकर बढ़ाई गई चौकसी, गया पुलिस ने नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा व वायर किया बरामद | बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन ने जारी किया “तेजस्वी प्रण”, हर परिवार को 200 यूनिट फ्री बिजली और ₹500 में गैस सिलेंडर देने का वादा |