
टिकारी संवाददाता: टिकारी के बेलहड़िया मोड़ के समीप शनिवार को ठेकदार का बिजली के काम कर रहे एक मजदूर की मौत करंट का झटका लगने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार टिकारी पीएसएस से निकली विद्युत फीडर के तार का नवीकरण कर कवर वायर लगाया जा रहा था। इसी क्रम में एक कर्मी बेलहड़िया मोड़ के पास स्थित एक पोल पर चढ़ा था जहां करंट के झटका से पोल से नीचे गिर गया। घायल अवस्था मे उसे अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद आननफानन ठेकदार शव को सीधे उसके घर भेज दिया।
मृतक की पहचान बाराचट्टी थाना क्षेत्र के भरहर ग्राम के रामफल मण्डल के 27 वर्षीय पुत्र राजू मण्डल के रूप में हुई है। राजू के भाई अशोक ने बताया कि राजू विगत दो माह से संवेदक के माध्यम से बतौर मजदूर काम कर रहा था। उन्होंने बताया कि घटना के बाद संवेदक द्वारा शव को घर पर भेज दिया गया जहां से देर शाम पुनह शव को टिकारी अस्पताल लाया गया है। जंहा आक्रोशित ग्रामीण मुआवजा की मांग के साथ संवेदक द्वारा संवेदनहीनता और अमानवीय व्यवहार के लिए कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। खबर लिखें जाने तक स्वजन व आक्रोशित अस्पताल के मुख्य दरवाजा पर शव रखकर अपनी मांग कर रहे हैं।