
टिकारी संवाददाता: टिकारी के पूरा ग्राम के रहने वाले सीआरपीएफ के एक जवान की मौत रविवार को हो गई। जानकारी के अनुसार गांव के निवासी विनोद शर्मा के 35 वर्षीय पुत्र प्रवीण शर्मा छुट्टी में अपने घर आए हुए थे। पिछले शुक्रवार की देर रात्रि उनके साथ मारपीट की घटना घटी थी। स्वजनों के मुताबिक प्रवीण घटना की रात्रि आवश्यक कार्य से अपने घर से गया जाने के लिए निकले थे। इसी क्रम में महमन्ना ग्राम के समीप बदमाशों द्वारा प्रवीण के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। जिसमे प्रवीण के सिर पर गंभीर चोट आ गयी थी। आननफानन में उसे मिलिट्री अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया था जंहा इलाज चल रहा था। रविवार को प्रवीण की मौत हो गई। मौत खबर आते ही गांव में मातम पसर गया। स्वजनों में कोहराम मच गया। इधर मौत की खबर के बाद टिकारी थाना की पुलिस हरकत में आई और बदमाशों की खोज खबर लेने में जुट गई। थाना सूत्रों के अनुसार थाना में घटना की शनिवार को शिकायत की गई थी। इस घटना के बाद तनाव का माहौल बना है।