
बेलागंज: बेलागंज प्रखंड के मेन थाना अंतर्गत नंदू बिगहा गांव में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब चारे (कुट्टी) के ढेर के नीचे से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया। इस घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत और सनसनी का माहौल है। मृतक की पहचान स्थानीय 45 वर्षीय श्री यादव के रूप में हुई है।
दुर्गंध ने खोला राज

मिली जानकारी के अनुसार, गांव में रखे कुट्टी के ढेर के पास से ग्रामीणों को तेज दुर्गंध आ रही थी। संदेह होने पर जब ग्रामीणों ने पास जाकर देखा, तो मामला संदिग्ध लगा। इसकी तत्काल सूचना मेन थाना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुंचा और कुट्टी को हटाकर शव को बाहर निकाला।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की पुष्टि करते हुए मेन थानाध्यक्ष उज्जवल कुमार ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब 12:30 बजे ग्रामीणों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में एक शव बरामद किया है। प्रथम दृष्टया मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले के हर तकनीकी और जमीनी पहलुओं की गंभीरता से जांच कर रही है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि यह हत्या है या मौत का कारण कुछ और। मामले की जानकारी वरीय पुलिस अधिकारियों को भी दे दी गई है।






