मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

छत्तीसगढ़ में ड्यूटी के दौरान गया के CRPF जवान ने खुद को गोली मारकर दी जान, गांव में मातम

On: Monday, August 25, 2025 9:24 AM

गया : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में तैनात गया के जवान शशि भूषण ने ड्यूटी के दौरान अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जवान का पार्थिव शरीर रविवार को उनके पैतृक गांव आमस प्रखंड के बड़की चिलमी लाया जा रहा है। जवान की असमय मौत की खबर से गांव में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

19 अगस्त को गए थे ड्यूटी पर

जानकारी के मुताबिक, 32 वर्षीय शशि भूषण पिता भुवनेश्वर प्रसाद के पुत्र थे और वर्ष 2014 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे। हाल ही में छुट्टी बिताकर वे 19 अगस्त को अपने गांव से ड्यूटी पर लौटे थे। 22 अगस्त को उन्होंने अपनी बटालियन में योगदान दिया और अगले ही दिन 23 अगस्त को सुकमा जिले के मिनपा कैंप में उन्होंने अपनी एलएमजी (लाइट मशीन गन) से खुद को गोली मार ली। गोली सिर आर-पार हो गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

जवान की आत्महत्या की खबर मिलते ही बड़की चिलमी गांव में मातम पसर गया। पिता भुवनेश्वर प्रसाद, पत्नी शोभा कुमारी और दोनों भाइयों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के छह वर्ष पूर्व विवाह हुआ था और उनकी एक छोटी बेटी श्रेया कुमारी है। बड़े भाई रवि भूषण ने बताया कि शशि काफी मिलनसार और खुशमिजाज स्वभाव के थे। उनकी असमय मौत से पूरा परिवार और गांव सदमे में है।

वजह का अब तक पता नहीं

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आखिर जवान ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया। सुकमा के एसपी किरण चव्हाण ने घटना की पुष्टि की है और पुलिस व सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।

बढ़ती आत्महत्याएं चिंता का विषय

गौरतलब है कि हाल ही में छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र में सरकार ने जानकारी दी थी कि पिछले साढ़े छह वर्षों (2019 से 15 जून 2025 तक) में राज्य में तैनात 177 सुरक्षाकर्मियों ने आत्महत्या की है। इनमें प्रमुख कारण पारिवारिक व व्यक्तिगत समस्याएं, मानसिक तनाव, बीमारियां और नशे की लत बताए गए हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
टीटीई का ऐप तुरंत पकड़ लेगा फर्जी टिकट, डीडीयू मंडल में चला जागरूकता अभियान, यात्रियों को बताई गई अनारक्षित टिकट की खास सुरक्षा विशेषताएँ | मानपुर जंक्शन से तीन क्विंटल सूखी लकड़ियां जब्त: मगध लाइव की अंडरकवर रिपोर्ट का फिर दिखा असर, रेलवे सुरक्षा बल की कार्रवाई से खुला अवैध नेटवर्क का सच | गया जंक्शन पर पानी लेने उतरी और ट्रेन छूट गई, RPF ने कुछ ही मिनटों में महिला को सुरक्षित पति के सुपुर्द किया | अतरी में मनमानी पर उतरा सिस्टम: एक साल से वृद्धापेंशन की गुहार लगाते-लगाते थक गए 70 वर्षीय विशेशर चौधरी, ऑपरेटर बोला– बहुत एडवांस बन रहा है, देखते हैं किससे पेंशन बनवाता है | फतेहपुर के चर्चित शिवम हत्याकांड का फरार आरोपी नित्यानंद गिरफ्तार, लोकेशन ऑन होते ही पुलिस ने दबोचा | ब्रेकिंग न्यूज: फतेहपुर के भारे मोड़ पुल पर फिर हुआ हादसा, दो युवक बाइक समेत नहर में गिरे, एक फरार, दूसरा गंभीर रूप से घायल | बेलागंज में अपराधी बेखौफ, थाना से कुछ कदम दूर महिला से 48 हजार की लूट | फोन पर बोली थी – मेरी हत्या कर दी जाएगी , अगले ही दिन फंदे से लटकी मिली नवविवाहिता | बोधगया में अंतरराष्ट्रीय बौद्ध समागम का भव्य आगाज: विश्व शांति के लिए त्रिपिटक पूजा और यात्रा का शुभारंभ | 57335 लोगों के राशनकार्ड होने वाले हैं निरस्त, विभाग कर चुकी है तैयारी |