मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

सीआरपीएफ जवान आशुतोष कुमार मिश्रा का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन, भांजे ने दी मुखाग्नि

On: Wednesday, April 9, 2025 3:47 PM

टिकारी संवाददाता: सीआरपीएफ जवान आशुतोष कुमार मिश्रा का पार्थिव शरीर बुधवार की शाम पंचतत्व में विलीन हो गया। आशुतोष कुमार मिश्रा जिंदाबाद, भारत माता की जय के जयघोष के बीच भगिना वरुण मिश्रा ने अपने पिता को मुखाग्नि दी। स्थानीय मोरहर नदी स्थित अस्मशान घाट पर वैदिक रीति रिवाज से उनका अंतिम संस्कार हुआ। इससे पूर्व सीआरपीएफ जवान आशुतोष कुमार मिश्रा का पार्थिव शरीर बुधवार को दोपहर बाद पैतृक गांव टिकारी प्रखंड के लाव गांव पहुंचा। जैसे ही पार्थिव शरीर गांव पहुंचा स्वजनों में कोहराम मच गया। पत्नी बच्चे सहित मां, बहन के करुण क्रंदन व चीत्कार से सभी की आंखें नम हो गई। इस बीच वृद्ध मां अपने पुत्र के शव से लिपकटर दहाड़ मारकर रोती रही। बीच बीच मे वे कई बार अचेत भी होती रही। काफी मसक्कत के बाद द्वारा अंतिम संस्कार की रस्म पूरा करने के बाद सीआरपीएफ के जवानों ने शोक परेड किया।

जिसके बाद गगनभेदी देशभक्ति नारो के साथ शव को शमशान घाट लाया गया। जहां सीआरपीएफ के जवानों ने शोक सलामी दी। साथ ही आशुतोष कुमार मिश्रा के 18 वर्षीय आदित्य को राष्ट्रध्वज सौंपा। जानकारी हो कि मंगलवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के सरकारी आवास पर अंगरक्षक आशुतोष कुमार मिश्रा ने अपने ही सर्विस रिवाल्वर से शूट कर आत्महत्या कर ली थी।

इस अवसर पर सीआरपीएफ के 224 बटालियन के सहायक कमांडर प्रफुल्ल चन्द्र, इंस्पेक्टर सुशील कुमार गुप्ता, मुखिया आशुतोष मिश्रा, बीडीओ योगेंद्र पासवान, सीओ मयंक शेखर, टिकारी थाना सब इंस्पेक्टर सूर्येश शर्मा व विवेकानंद सिंह के साथ क्षेत्रीय विधायक डा. अनिल कुमार, पूर्व जिला पार्षद व कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि सतेन्द्र नारायण, बृजमोहन शर्मा, हिमांशु शेखर, नाथुन पासवान सहित बड़ी संख्या में लोग श्रद्धांजलि अर्पित करने को मौजूद थे। मृतक के स्वजन को दी गई तत्काल आर्थिक मदद पार्थिव शरीर पहुंचने के बाद सीआरपीएफ के सहायक कमांडर प्रफुल चन्द्र ने फिनांसियल इमेडीएट के तहत 75 हजार रुपए नगद प्रदान की।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
कोलकाता में सम्मानित हुए गया के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट रूपक सिन्हा, फोटोग्राफी में 40 वर्षों के उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला विशेष सम्मान | मीडिया की अमानवीयता: धर्मेंद्र की मौत की फर्जी खबर फैलाकर शर्मसार हुआ भारतीय मीडिया, हेमा मालिनी ने लगाई लताड़ | गया में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन, नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा और 16 कारतूस मिले | टिकारी विधानसभा के 415 मतदान केंद्रों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां, कड़ी सुरक्षा में कल सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान | मतदान की तैयारी पूरी, टिकारी विधानसभा के 415 बूथों पर होगी मतदान | विरोध से श्रद्धा तक: हरियाणा की खाप पंचायतों ने संत रामपाल जी महाराज को दिया ‘मानवता रक्षक’ और ‘किसान रक्षक’ सम्मान | ब्रेकिंग न्यूज: गया में तेज रफ्तार हाईवा ने ली एक युवक की जान, दूसरा अस्पताल में भर्ती | राष्ट्रगीत “वन्दे मातरम्” के 150 वर्ष पूरे: बोधगया में एनसीसी कैडेट्स ने रचा देशभक्ति का अनोखा संगम | दूसरे चरण के मतदान को लेकर बढ़ाई गई चौकसी, गया पुलिस ने नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा व वायर किया बरामद | बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन ने जारी किया “तेजस्वी प्रण”, हर परिवार को 200 यूनिट फ्री बिजली और ₹500 में गैस सिलेंडर देने का वादा |