29.6 C
Gaya

Breaking news: टिकारी बीइओ को घुस लेते निगरानी ने किया गिरफ्तार

Published:

टिकारी संवाददाता: टिकारी के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार को निगरानी की टीम ने एक शिक्षक से पैसे लेते रंगे हांथ गिरफ्तार कर लिया। बीईओ श्री कुमार बीआरसी में अपने चैंबर में बैठे थे। इसी क्रम में एक शिक्षक ने विभागीय काम के लिए जैसे ही मोटी रकम दी वैसे ही पहले से मौजूद निगरानी टीम ने घर दबोचा और अपने साथ लेकर जिला मुख्यालय लौट गई। उन्हें हाल ही में बेलागंज प्रखंड का भी प्रभार सौंपा गया था। ऐसी चर्चा है कि एक स्कूल के भवन निर्माण को लेकर 50 हजार की मोटी रकम की मांग की गई थी। बीईओ की गिरफ्तारी क्षेत्र सहित शिक्षक महकमा में चर्चा का विषय बना है।

Related articles

spot_img

Recent articles

spot_img