न्यूज शेयर करें

✍️ देवब्रत मंडल

सांस्कृतिक संस्था सुर सलिला, गया द्वारा भजन संध्या का सफल आयोजन रामसागर तालाब के समीप स्थित सिजुआर इस्टेट के प्रेक्षागृह में संपन्न हुआ। बनारस घराने के संगीतज्ञ तथा पद्मविभूषण से सम्मानित स्व. पंडित राजन मिश्रा की पुण्यतिथि पर यह आयोजन “भजन -संध्या” उन्हें श्रद्धांजलि स्वरूप समर्पित था। भजन संध्या का आगाज़ मुंबई से पधारे सुप्रसिद्ध भजन गायक सम्राट ओमप्रकाश की सुमधुर कर्णप्रिय आवाज़ से हुई। ओमप्रकाश ने एक से बढ़कर एक विशेष कर भगवान श्रीराम, देवों के देव महादेव, मुरली मनोहर श्रीकृष्ण से जुड़े भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया।ओमप्रकाश का तबले पर बखूबी साथ दिया कुमार रजनीश ने जबकि कीबोर्ड पर सर्वोत्तम कुमार ने भजन संध्या की कड़ी में अपनी प्रस्तुति द्वारा आकाशवाणी के “ए ” ग्रेड से सम्मानित तथा गया घराने के सुप्रसिद्ध गायक-कलाकार राजन सिजुआर ने भी अपने गुरु स्व. राजन मिश्रा को कई भजन गाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। सिजुआर जी को तबले पर गया घराने के जाने-माने तबला वादक दिनेश मउआर ने साथ दिया जबकि कीबोर्ड पर सर्वोत्तम कुमार ने भजन संध्या कार्यक्रम के पूर्व आगत अतिथियों- कलाकारों ने स्व. राजन मिश्रा की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर साथ ही दो मिनट मौन रहकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

इस भजन संध्या कार्यक्रम में गया के कई सुधि श्रोताओं की उपस्थिति रही जिनमें प्रमुख थे सुर सलीला के अध्यक्ष डा. के. के नारायण, रॉय मदन किशोर, राजेश्वर सिंह, वरिष्ठ छायाकार श्याम भंडारी, कैप्टन जिवेश्वर सिंह, डा. नंद किशोर गुप्ता, रजनीश कुमार, सुष्मिता बोस, पिचकारी आर्ट के अध्यक्ष रूपक सिन्हा आदि कार्यक्रम की समाप्ति के पूर्व सुर सलिला ट्रस्ट के अध्यक्ष केके नारायण, मुख्य ट्रस्टी राजन सिजुआर ने पुष्प गुच्छ देकर और शाल ओढ़ाकर कलाकार ओमप्रकाश का उपस्थित संगीतप्रेमी के बीच स्वागत किया।