न्यूज शेयर करें

डुमरिया प्रखंड के पोखरपुर में आयोजित नौ दिवसीय यज्ञ का आगाज कलश यात्रा के साथ हुआ। इस धार्मिक अनुष्ठान में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। यात्रा में राम, लक्ष्मण, सीता, राधे-कृष्ण, और शिव-पार्वती की आकर्षक झांकियाँ प्रदर्शित की गईं।

तेज धूप के बावजूद, श्रद्धालुओं ने पोखरपुर से रजकेल नदी तक की सात किलोमीटर की दूरी तय की। रजकेल नदी से जल भरकर यज्ञशाला तक लाया गया। मँझौली बाजार के भक्तों ने श्रद्धालुओं को शीतल जल प्रदान किया।

इस शोभा यात्रा के दौरान ग्राम पंचायत मुखिया निर्मला कुमारी, समाजसेवी श्री राम वर्मा, गोपाल प्रसाद, गौतम प्रकाश, रामबली पासवान, बिनोद प्रसाद, और तपेश्वर पासवान ने बताया कि इस यात्रा में विशेष रूप से महिलाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही। यज्ञ के दौरान प्रवचन और रामलीला का आयोजन भी किया जाएगा, जिससे धार्मिक उत्साह और भी बढ़ेगा।

रिपोर्ट – दिवाकर मिश्रा ,डुमरिया

Categorized in:

Gaya,

Last Update: April 24, 2024